विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 27, 2023

CM गहलोत आज करेंगे 5 नई गारंटी का ऐलान, युवाओं और किसानों को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

कल पूरे दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई. मुख्यमंत्री ने ईडी की कार्रवाई को 2 गारंटियों के बाद का एक्शन बताया था. बता दें, अभी राजस्थान में ईडी की छापेमारी की कार्रवाई चल ही रही थी कि कांग्रेस ने 27 अक्टूबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान कर दिया.

Read Time: 4 min
CM गहलोत आज करेंगे 5 नई गारंटी का ऐलान, युवाओं और किसानों को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी करने के साथ अपने चुनावी अभियान को और तेज कर दिया है।.पार्टी आज 5 नई गारंटियों का ऐलान करेगी. दोपहर 12:30 सीएम गहलोत एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इस संबंध में ऐलान करेंगे. हालांकि पार्टी इससे पहले दो गारंटी का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने बताया कि सीएम गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान वासियों को 5 नई गारंटी देंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झुंझुनू में प्रियंका गांधी की सभा में दो गारंटियों का ऐलान किया था. इनमें पहली गारंटी के तहत सीएम गहलोत ने ऐलान किया थी सरकार परिवार की महिला मुखिया को प्रत्येक वर्ष 10000 रुपए सरकार देगी, जबकि दूसरी गारंटी में सीएम ने कहा था कि सरकार 1 करोड़ 5 लाख लोगों 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देगी. 

पूरे दिन ईडी की कार्रवाई, शाम में गारंटी देने की घोषणा

कल पूरे दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई. मुख्यमंत्री ने ईडी की कार्रवाई को 2 गारंटियों के बाद का एक्शन बताया था. बता दें, अभी राजस्थान में ईडी की छापेमारी की कार्रवाई चल ही रही थी कि कांग्रेस ने 27 अक्टूबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान कर दिया.

सोशल मीडिया पर ईडी की कार्रवाई क्या बोले सीएम

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस गारंटियां लांच की, 26 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहां ED की रेड पड़ गई और मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन किया गया. 

गहलोत ने कहा, रोज़ इसलिए होती है ED की रेड

सोशल मीडिया साइट एक्स में किए ट्वीट में सीएम गहलोत ने लिखा, अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है, क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके.

युवाओं और किसानों को लेकर हो सकती है घोषणा

कांग्रेस ने पहली दो गारंटियों में महिलाओं पर फोकस किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन 5 घोषणाओं में युवाओं और किसानों को लेकर पार्टी कुछ महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है. राजस्थान में इस बार बड़ी संख्या में नए वोटर जुड़े हैं. पार्टी इन्हें ध्यान में रख कर एलान कर सकती है। साथ ही किसानों को लेकर भी गारंटी देने की संभावना है.

7 गारंटियों के सहारे जनता से वोट मांगेंगी कांग्रेस

उल्लेखनीय है घर की मुखिया महिला को 10 हजार रुपए सलाना एवं सभी तरह के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 500 रुपए में सिलिंडर देने का ऐलान पार्टी पहले ही कर चुकी है. पार्टी इन्हीं 7 गारंटियों के सहारे चुनाव में जाएगी और जनता से वोट मांगेंगी. सीएम अशोक गहलोत 5 नई गांरटियों को लेकर आज दोपहर 12:30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे. 

ये भी पढ़ें-Battle of Rajasthan: क्या चौथी बार सीएम बनेंगे गहलोत या किसी और को मिलेगा मौका, जानिए सचिन पायलट ने क्या कहा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close