Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 19 नाम शामिल हैं. लिस्ट में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायक भी शामिल है. मंत्री रमेश मीणा और राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस को जीत दिलाने वाली शोभारानी कुशवाहा का नाम भी शामिल हैं.
मालूम हो कि इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. जबकि दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट दिया गया था. इन तीन लिस्टों के साथ ही कांग्रेस ने 95 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में तारानगर से नरेंद्र बुडानिया, रत्नागढ़ से पूसाराम गोदारा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, सीकर से राजेंद्र पारीक, बेगूं (SC) से गंगा देवी वर्मा, नागर से वाजिब अली, धौलपुर से शोभारानी कुशवाहा, करौली से लखन सिंह मीणा, सापोतरा (ST) से रमेश चंद्र मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, देवली उनियारा से हरीश चंद्र मीणा, मसुदा से राकेश पारीक, पंचपदरा से मदन प्रजापत, रावदर (SC) से मोतीराम कोली, झालोद (एसटी) से हीरा लाल डांरगी, सहारा से राजेंद्र त्रिवेदी, केशवापटायन से प्रेमी बैरवा और बारां-आंतरू (एससी) पाना चंद्र मेघवाल को टिकट दिया गया है.
देखें लिस्ट