Rajasthan election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग आचार संहिता की पालना करवाने के लिए कार्यवाही में जुट गया है. चुनाव में किसी तरह की अशांति उत्पन्न ना हो, ऐसे में पुलिस विभाग मुस्तैदी से जुट गया है. अब लाइसेंस धारी हथियार मालिकों से उनके हथियार थाने में जमा करवाए जा रहे हैं. कोटा शहर के सभी पुलिस थानों व ग्रामीण पुलिस थानों में क्षेत्र के लाइसेंस धारी बंदूक मालिकों से संपर्क साध कर उनके हथियार जमा कराए जा रहे हैं.
घर-घर भिजवाया जा रहा नोटिस
लाइसेंस धारी व्यक्तियों को अपना हथियार जमा करवाने के लिए पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. इसके पहले पुलिस प्रशासन ने प्रत्येक थाने में हथियार जमा करवाने के आदेश भेजें और उन आदेशों की प्रति बीट कांस्टेबल को दी गई. कांस्टेबल ने लाइसेंस धारियों के घर-घर नोटिस भिजवाए. ऐसे में अब लाइसेंस धारी हथियार जमा करवाने वाले व्यक्ति संबंधित थानों में पहुंच रहे हैं.
अब तक 800 से अधिक हथियार हुए जमा
गुमानपुरा थाने में मलखाना प्रभारी जितेन्द्र बताया कि करीब 1865 लाइसेंस धारी हथियार है. अब तक करीब 45 हथियार जमा हो चुके हैं. एसपी सिटी शरद कुमार ने बताया कि कोटा में अब तक 800 से अधिक हथियार विभिन्न स्थानों में जमा हो चुके हैं. सभी थानों में हथियार जमा करने के लिए पुलिस कर्मी को नियुक्त किया गया है और लोग सुबह के वक्त हथियार जमा कराने थाने में पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Chambal River Front निर्माण पर घिरी गहलोत सरकार, NGT ने नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में मांगा जवाब