
Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर परिवारवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए तंज कसा कि इस पार्टी में जो भी नेता सच बोलता है उसकी राजनीति 'गड्ढे' में चली जाती है.सागवाड़ा (डूंगरपुर) और कोटड़ी (भीलवाड़ा) में सभाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भविष्यवाणी करते हुए कि अब राजस्थान में कभी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी.
मोदी ने कहा, मैं मावजी महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए यह भविष्यवाणी करने की हिम्मत कर रहा हूं. इस पवित्र धरती की ताकत है कि मेरे मन में ये विचार आया है और मैं मावजी महाराज से क्षमा मांग कर ये बोलने की हिम्मत कर रहा हूं. पूरे राजस्थान के लोग लिखकर रख लें. इस बार भी नहीं, अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी. कभी भी नहीं, यह मावजी महाराज की धरती से बोले गए शब्द हैं.'
#RajasthanElection2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दौर में PM मोदी ने डूंगरपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी.'#PMModi #AshokGehlot #BJP4Rajasthan #ndtvrajasthan pic.twitter.com/zihlnk6VOi
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 22, 2023
जिस-जिस ने कांग्रेस के बारे में कुछ कहा उसकी कहानी खत्म
कोटड़ी में पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने राजेश पायलट से अपनी ‘‘खुन्नस'' उनके बेटे सचिन पायलट से निकाल रही है. उन्होंने कहा, राजेश पायलट जी ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को कांग्रेस की भलाई के लिए चुनौती दी थी. फिर वह भी झुक गए थे.' मोदी का इशारा उस घटना की ओर था जब दिवंगत राजेश पायलट ने 1997 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सीताराम केसरी के खिलाफ चुनाव लड़ा और इसके बाद पार्टी आलाकमान का समर्थन गंवा दिया था.
)
नरेंद्र मोदी
कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए लड़ाई
प्रधानमंत्री ने कहा, 'लेकिन यह परिवार ऐसा है कि राजेश जी को तो सजा दी, उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में पड़े हुए हैं. राजेश पायलट तो नहीं रहे, लेकिन उसकी जो खुन्नस है, बेटे पर भी निकाल रहे हैं. कांग्रेस तबाह हो जाए लेकिन परिवार के खिलाफ जो आवाज उठाएगा उसको तो बर्बाद करके ही रहेंगे. ये इनकी परिवारवादी राजनीति है.' बता दें, राजस्थान में सचिन पायलट की मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत से तनातनी जगजाहिर है.
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस की नीति आतंकियों पर नरमी की है. कांग्रेस की नीति दंगाइयों पर नरमी की है, कांग्रेस की नीति अपराधियों पर नरमी की है और कांग्रेस की नीति कट्टर भ्रष्टाचार की है. कांग्रेस की इन्हीं नीतियों ने राजस्थान को अपराध में टॉप पर पहुंचाया है.'
)
नरेंद्र मोदी
कांग्रेस गरीबी नहीं खत्म कर पाई
सत्तारूढ़ कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस ने कल अपना 'गुमराह पत्र' जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस गुमराह पत्र में वही चालाकी दिखाई है, जो पिछले 7 दशकों से कांग्रेस करती आ रही है.
मोदी की गांरटी कांग्रेस पर भारी
इससे पहले, सागवाड़ा की सभा में मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस के हर झूठे वादे पर मोदी की गारंटी भारी है. इसके साथ ही मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि राज्य में अब कभी भी गहलोत सरकार नहीं बनेगी.
यह भी पढ़ें- मालपुरा में सीएम गहलोत बोले, 'मोदी क्या गारंटी दे रहे हैं, वो तो चुनाव बाद राजस्थान ही नहीं आएंगे'