विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के सबसे गरीब विधायक राजकुमार रोत की संपत्ति 96 गुना बढ़ गयी, हलफनामे से खुलासा

राजकुमार रोत ने 2018 का चुनाव भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के सिंबल पर लड़ा था. उस वक्त उन्होंने अपनी संपत्ति 1 लाख 22 हजार बताई थी जबकि अब कुल 1 करोड़ 17 लाख 62 हजार 639 की संपत्ति है.

Read Time: 3 min
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के सबसे गरीब विधायक राजकुमार रोत की संपत्ति 96 गुना बढ़ गयी, हलफनामे से खुलासा

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों का नामांकन लगाता हो रहा है. प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान प्रस्तुत किए गए लिफाफे से उनके बारे में पूरी जानकारी मिल रही है. इसी दौरान 2018 में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी- BTP) से विधायक बने रोजकुमार रोत की सम्पत्ति का खुलासा हुआ.

रोत की संपत्ति 96 गुना बढ़ी

बता दें राजस्थान के सबसे गरीब माने जाने वाले विधायक राजकुमार रोत की संपत्ति 96 गुना बढ़ी है. यह जानकारी चुनावी हलफनामे से मिली है. डूंगरपुर जिले के चोरासी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजकुमार रोत ने उनके पास 69 लाख 16 हजार 375 रुपये मूल्य की संपत्ति है और उनकी पत्नी के पास 48 लाख 46 हजार 264 रुपये मूल्य की संपत्ति है. यानी दोनों के पास कुल 1 करोड़ 17 लाख 62 हजार 639 की संपत्ति है.

2018 में सिर्फ 1 लाख 22 हजार के मालिक थे राजकुमार

राजकुमार रोत ने 2018 का चुनाव भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के सिंबल पर लड़ा था. उस वक्त उन्होंने अपनी संपत्ति 1 लाख 22 हजार बताई थी, तब वे अविवाहित थे. अब उनकी कुल संपत्ति में उनकी पत्नी के हिस्से की संपत्ति भी जुड़ी हुई है.

विधायक बनने के बाद खरीदी स्कॉर्पियो, 30 ग्राम सोना भी लिया

राजकुमार रोत के पास पहले सिर्फ एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल थी. 2020 में उन्होंने स्कॉर्पियो ली, उनकी पत्नी ने भी 2022 और 2023 में कुल 37 लाख मूल्य की 2 अलग-अलग प्लॉट खरीदे. 2018 में उनके पास कोई सोना नहीं था. अब उनके पास 30 ग्राम सोना है.

बीटीपी से विधायक बने थे, अब बीएपी से लड़ रहे चुनाव

2018 में वे बीटीपी के उम्मीदवार थे, लेकिन इस बार उन्होंने एक अलग पार्टी बनाई है. अब वे भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. आदिवासी पार्टी दक्षिणी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में चुनाव लड़ रही है. राजकुमार उसका प्रमुख चेहरा हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: BAP ने जारी की अपनी तीसरी लिस्ट, मौजूदा विधायक का कटा टिकट

पढ़ें राजस्थान से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में (Rajasthan News)| राजस्थान इलेक्शन रिज़ल्ट्स 2023 (Rajasthan Elections Results 2023) के लाइव अपडेट के लिए हमें फॉलो करें और जानें राजस्थान चुनाव 2023 (Rajasthan Election 2023) की ताजा खबर NDTV Rajasthan पर

लाइव खबर देखें:
फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • 24X7
Choose Your Destination
Close