प्रदेश में 25 नवंबर को चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनैतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, जिन नेताओं को पार्टी ने टिकट नहीं दिया वो बागी हो कर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी पर हर चुनाव में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगता रहा है. इस बार भी पार्टी के एक नेता ने ऐसे ही आरोप लगाए हैं.
मंगलवार को चित्तौड़गढ़ बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी रमेश कुमावत ने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों पर चित्तौड़गढ़ जिले और प्रदेश में पैसे लेकर टिकट वितरण करने का आरोप लगाया हैं. उन्होंने पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी प्रेम बालू पाल, सुरेश आर्य और महासचिव जगदीश पाल ने चित्तौड़गढ़ जिले में पैसे लेकर टिकट वितरण किया है.
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उनसे भी टिकट के लिए पैसे मांगे गए और उन्होंने पैसे की व्यवस्था भी की तब तक भाजपा-कांग्रेस के नेताओं से मिलकर बड़ा पैसा लेकर टिकट बांट दिए गए, ताकि भाजपा में कांग्रेस के नेताओं को लाभ मिले.
कुमावत ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत वो बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को करेंगे. साथ ही, उन्होंने निर्वाचन विभाग से मांग की है कि नामांकन के दौरान प्रमुख पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा करोड़ों की रुपए खर्च किए गए, जिनकी जांच हो और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- Explainer: राजस्थान में सत्ता के लिए संजीवनी क्यों है आदिवासी वोट बैंक, समझे पूरा सियासी समीकरण