Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज झुंझुनू का दौरा किया और ढ़ेरों चुनावी वादे किए. प्रियंका गांधी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा 'मोदी जी का लिफाफा हमेशा खाली ही रहता है, पीएम ने 2014 में कहा था कि सभी के खातों में 15—15 लाख रूपए आएंगे, दो करोड़ को रोजगार देंगे, कालाधन लेकर आएंगे, नोटबंदी भी की ताकि काले धन पर रोक लगे और फेक करेंसी पर रोक लगे लेकिन क्या हुआ इतने वादों का, कुछ भी नहीं.
PM माफी मांगें 'जोश-जोश में कर दी थी घोषणाएं'
सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा लोकपाल को लेकर खूब हंगामा हुआ था, लेकिन मोदी सरकार ने लोकपाल लागू नहीं किया, इसलिए उनकी बातों में कोई दम नहीं है और उनका लिफाफा खाली ही रहता है.
चुनाव जीतने पर मिलेगा तोहफा
इससे पहले मंच से गहलोत ने प्रदेश की जनता के लिए ढ़ेरों वादे किए, चुनाव जीतने पर महिलाओं को 10 हजार रुपए सम्मान राशि के रूप में देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा प्रदेश में अभी 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है. अब 1 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई, उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला ऐसा देश है जहां 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा किया है. गहलोत सर ने कहा देश में पहली बार कामधेनु योजना शुरू की जिसमें पशुओं का बीमा है. बीमित पशु की असामयिक मृत्यु होने पर पशुपालक को 40 हजार रुपए बीमा राशि का भुगतान किया जाता है.