राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की कवायद भी तेज हो चली है. इसी कड़ी में शनिवार को राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग मे उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से काम करें. शर्मा शनिवार को शासन सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रही थीं.
राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसी अटकलें हैं कि इसको लेकर जल्द ही आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है.
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें.
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि आम नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशान नहीं होना पड़े. बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीणा गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. इस दौरान उन्होंने प्रस्तुति के माध्यम से आचार संहिता के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कार्यों से अवगत कराया.
यह भी पढ़ें - 5.26 करोड़ से ज्यादा वोटर चुनेंगे राजस्थान की नई सरकार, 22.04 लाख वोटर 18 से 19 साल के