विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2023

5.26 करोड़ से ज्यादा वोटर चुनेंगे राजस्थान की नई सरकार, 22.04 लाख वोटर 18 से 19 साल के

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सरगर्मी तेज है. इस बीच बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कॉफ्रेंस कर चुनाव संबंधी कई जानकारियां साझा की.

5.26 करोड़ से ज्यादा वोटर चुनेंगे राजस्थान की नई सरकार, 22.04 लाख वोटर 18 से 19 साल के
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जानकारियां देते चुनाव आयोग के अधिकारी.

EC PC on Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी के साथ-साथ प्रशासनिक गतिविधियां भी बढ़ी हुई है. राजनीतिक दलें जहां जनसंपर्क में जुटी हैं वहीं दूसरी निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक अधिकारी चुनाव को सही तरीके से संपन्न कराने की कवायत में जुटे हैं. बीते दिनों चुनाव आयोग की केंद्रीय टीम राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची थी. 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने चुनाव के लिए अलग-अलग स्टेक होल्डर के साथ मीटिंग कर चुनावी तैयारियों की जमीनी हकीकत को जांचा-परखा. अब केंद्रीय टीम के जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर चुनाव से संबंधित कई अहम जानकारियां दी. 

जयपुर में राजस्थान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने पीसी में चुनाव से संबंधित अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि इस बार राजस्थान में 5.26 करोड़ से अधिक वोटर नई सरकार को चुनेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या- 5,26,80,545 है. इसमें  2,73,58,627 पुरुष, 2,51,79,422 महिलाएं जबकि 606 वोटर ट्रांस जेंडर है. 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि राज्य में 100 साल से ज्यादा उम्र वाले वोटर भी बड़ी संख्या में है. 100 साल से अधिक उम्र वाले वोटरों की कुल संख्या 17241 हैं. हीं 11.78 लाख वोटर 80 साल से अधिक उम्र के हैं.

राजस्थान में  22.04 लाख फर्स्ट टाइम वोटर
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 22.04 लाख वोटर ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18-19 साल है. बता दें कि पहली बार वोट करने वाले युवा वोटरों पर सभी पार्टियों का जोर रहता है. राज्य में दिव्यांग वोटरों की संख्या 5. 62 लाख हैं. 

90 लाख वोटर जुड़े, 40 लाख हटाए गए

राजस्थान में पिछली बार चुनाव के समय 4,77,79,000 कुल वोटर थे. जो इस बार बढ़कर 5,26,80,545 हो गए हैं. जेंडर रेशियो पिछली बार 914 था, जो अब 920 हो गया है. पीसी में बताया गया कि इस बार 90 लाख नये मतदाता जुड़े है. 40 लाख वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है, इस तरह कुल 50 लाख नये मतदाता इस बार वोट करेंगे.

नामांकन के आखिरी दिन से 10 दिन पहले तक बन सकेंगे वोटर

राज्य में कुल बूथों की संख्या 51,756 हैं. पीसी में राजस्थान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन के दस दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जा सकते हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस बार घर से वोट डालने की सुविधा भी मिलेगी. 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता घर से वोट डाल सकेंगे. ऐसे वोटरों की संख्या हर विधानसभा से 600 से 700 होगी.

कैंप लगाने का फायदा, पुरुषों से 80 हजार अधिक महिलाएं जुड़ी

राज्य भर में एक लाख बीस हजार मतदाताओं के घर से वोट डालने की उम्मीद है. मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की भी सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट में नवविवाहिताओं का नाम जोड़ने के लिए कैम्प लगाए गए थे. जिससे 5.68 लाख महिलाएं जुड़ी. यह संख्या पुरुषों के मुकाबले 80 हजार अधिक हैं.

जेंडर रेशियो 914 से 920 पहुंचा

पीसी में राजस्थान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने इस बार पुरुषों के मुकाबले 80 हजार ज्यादा महिलाओं को जोड़ा है. नवविवाहिताओं को जोड़ने के लिए आयोग ने विशेष कैम्प लगाए थे। आयोग की इन्हीं कोशिशों की वजह से जेंडर रेशियो पिछले चुनाव में 914 के मुकाबले इस बार 920 तक पहुंचा है.

यह भी पढ़ें - मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन, मतदान के लिए हर वर्ग को किया जागरूक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close