विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों ने आज रिकॉर्ड 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, सोना व नगदी पकड़ा है. वोटरों को लुभाने मुफ्त में दिए जा रहे सामान भी जब्त किए हैं. कल भी एजेंसियों ने 16 करोड़ रु से ज्यादा कीमत के ड्रग्स, शऱाब, सोना व नकदी जब्त किया था.
एजेंसियां ने 63 करोड़ रुपए कीमत की अवैध सामग्री जब्त की
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है. इसमें आचार संहिता लगने से अब तक 7 करोड़ 48 लाख रुपए कैश, लगभग 28.61 करोड़ रुपए ड्रग्स , 4 करोड़ 75 लाख रुपए शराब और 5.76 करोड़ रुपए की सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई हैं, जबकि वोटरों को लुभाने के दिए जा रहे 16.72 करोड़ के सामान को जब्त किया गया है.
बूंदी में सी-विजिल पर रिकॉर्ड 11 मिनट में कार्रवाई
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई हो रही है. उन्होंने बताया कि बूंदी में रविवार सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सी-विजिल एप के जरिए अवैध शराब के वितरण की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर उड़न दस्ते रिकॉर्ड 11 मिनट पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त कर ली गयी.
गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होने से अब तक यानी पिछले 6 दिन में प्रदेशभर में 1 लाख 35 हजार 819 जागरूक लोगों द्वारा सी विजिल एप डाउनलोड किया गया है. इसमें तीन हजार से ज्यादा शिकायतें आई हैं.
ये भी पढ़ें-Explainer: राजस्थानियों को तीखा और मीठा दोनों पसंद है, स्वादानुसार वोट करेगी!