विज्ञापन

19 सितंबर को पदभार संभालेंगे राजस्थान के नए चुनाव आयुक्त, सामने होगी ये बड़ी चुनौतियां

Rajasthan news: राजस्थान के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर राजेश्वर सिंह 19 सितंबर को अपना पदभार संभालेंगे. वह सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन में राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में अपना कामकाज देखेंगे.

19 सितंबर को पदभार संभालेंगे राजस्थान के नए चुनाव आयुक्त, सामने होगी ये बड़ी चुनौतियां
Rajasthan new election chief Rajeshwar Singh

Rajasthan state election commissioner office charge: राजस्थान को नया राज्य निर्वाचन आयुक्त मिल गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे मधुकर गुप्ता का कार्यकाल खत्म होने बाद वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह को इस पद के लिए चुना गया  गया है. इस संबंध में  राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कल यानी मंगलवार को नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.

19 सितंबर को संभालेंगे  पदभार

राज्यपाल बागड़े की तरफ से जारी आदेश के अनुसार नए राज्य निर्वाचन आयुक्त राजेश्वर सिंह 19 सितंबर को अपना पदभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल शुक्रवार दोपहर1:15 बजे से शुरू होगा. वह सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन में राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में अपना कामकाज देखेंगे.

बड़ी जिम्मेदारियां होंगी राजेश्वर सिंह के कंधों पर

राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में राजेश्वर सिंह के पास शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका) और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने की बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब प्रदेश में आगामी स्थानीय चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उनके अनुभव और प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि वे इन चुनावों को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

अगस्त 2022 में राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त हुए थे मधुकर गुप्ता

बता दें कि पूर्व आईएएस मधुकर गुप्ता को अगस्त 2022 में राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था. अब उनका कार्यकाल खत्म होने पर रिटायर्ड आईएएस राजेश्वर सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजेश्वर सिंह राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं.

राजेश्वर सिंह जयपुर के रहे कलेक्टर

इससे पहले वह ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रहे हैं. उन्होंने जयपुर कलेक्टर और संभागीय आयुक्त के साथ कई अन्य विभागों के प्रशासनिक मुखिया के रूप में भी काम किया है. 

यह भी पढ़ें: राजेश्वर सिंह राजस्थान के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त, मधुकर गुप्ता की लेंगे जगह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close