
Rajasthan Election: राजस्थान की नोखा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुशीला डूडी का यह पहला चुनाव है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्ठा और अपने पति रामेश्वर डूडी द्वारा इलाके में किए गए काम के बलबूते पर वह अपनी पहली राजनीतिक परीक्षा में सफल होंगी.
नोखा के पूर्व MLA रामेश्वर डूडी ब्रेन हेमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. कांग्रेस ने उनकी जगह उनकी पत्नी सुशीला डूडी को अपना उम्मीदवार बनाया है. सुशीला मानती हैं कि उन्हें राजनीति का बहुत कम अनुभव है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि उनके पति से इलाके के मतदाताओं के लगाव के बलबूते पर वह इस चुनाव में दूसरे प्रत्याशियों को टक्कर दे पाएंगी.
गौरतलब है नोखा सीट पर उनका मुख्य मुकाबला मौजूदा भाजपा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई और निर्दलीय उम्मीदवार कन्हैया लाल झावर से है. सुशीला का कहना है कि नोखा में रामेश्वर डूडी कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण नेता हैं और जनता की भावना को देखते हुए पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है.
'कांग्रेस के लिए जी जान से लड़ रही हूं चुनाव'
48 वर्षीया सुशीला डूडी ने कहा, ‘‘कई ऐसे समर्थक भी हैं जो सलाह देते हैं कि मुझे अपने पति की देखभाल करनी चाहिए और वे यहां से मुझे चुनाव जितवाने में पूरी मदद करेंगे.' राज्य में इस समय कांग्रेस की सरकार है और पार्टी यहां एक बार फिर अपनी सरकार बनाने के लिए जी जान से चुनावी मैदान में उतरी हैं.
रामेश्वर डूडी के अलावा नोखा में कोई और नहीं जीत सकता
वहीं, सुशीला डूडी की उम्मीदवारी पर भाजपा प्रत्याशी बिश्नोई ने कहा कि रामेश्वर डूडी के अलावा कोई भी कांग्रेस उम्मीदवार वोट नहीं जुटा सकता. मैं रामेश्वर डूडी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. वह कभी 'संभावित-मुख्यमंत्री' भी माने गए थे. वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. उन्होंने बहुत सारे वोट हासिल किए और चुनाव जीते, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और ऐसा कर पाएगा, यहां तक कि उनकी पत्नी भी नहीं.
ब्रेन हैमरेज के चलते बिगड़ा रामेश्वर डूडी का स्वास्थ्य
गत 27 अगस्त को ब्रेन हैमरेज होने के बाद रामेश्वर डूडी की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर हो गई थी. 28 अगस्त को उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अपने पति की स्वास्थ्य स्थिति पर सुशीला डूडी ने कहा कि उन्होंने दिवाली उसी अस्पताल में बिताई, जहां रामेश्वर डूडी भर्ती हैं.
चुनाव जीती, तो स्वस्थ होने के बाद पति संभालेंगे काम
नोखा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशीला डूडी ने बताया कि पति रामेश्वर डूडी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है, वो अभी दिल्ली से वापस आई हूं. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और वो पार्टी को निराश नहीं करेंगी. उन्होंने आगे कहा, अगर मैं चुनाव जीतती हूं, तो स्वस्थ होने के बाद वो कार्यभार संभालेंगे.
यह भी पढ़ें- 'यदि भाजपा की सरकार आई तो...तय आपको करना है', तारानगर में जनता से बोले राहुल गांधी