विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 27, 2023

राजस्थान चुनावः जोशी, राजे, राठौड़ की मौजूदगी में नड्डा और शाह ने किया सियासी मंथन, BJP की मीटिंग खत्म

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की एक बड़ी अहम बैठक इस समय जयपुर में हो रही है. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के सभी बड़े नेता मौजूद है. चुनाव के नजरिए यह बैठक बेहद खास है. कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होगी.

Read Time: 4 min
राजस्थान चुनावः जोशी, राजे, राठौड़ की मौजूदगी में नड्डा और शाह ने किया सियासी मंथन, BJP की मीटिंग खत्म
जयपुर में राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल जेपी नड्डा, अमित शाह, बीएल संतोष सहित अन्य नेता.

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की एक बड़ी बैठक जयपुर में हुई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह सहित प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल हुए. यह बैठक जयपुर में होटल ललित में हुई. जिसमें जेपी नड्डा, अमित शाह और बी.एल संतोष की अध्यक्षता में भाजपा राज्य कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में पार्टी के चुनावी अभियान के साथ-साथ प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है. कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होगी. मालूम हो कि इस बैठक में शामिल होने के लिए  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार शाम जयपुर पहुंचे.अब इस समय दोनों नेता राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं. 

कोर कमेटी की बैठक में शामिल हो रहे ये सब नेता

राज्य कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रहलाद जोशी, अरुण सिंह, नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई, विजय रहाटकर चंद्रशेखर, राज्यवर्धन राठौर, सतीश पूनिया, नारायण पचोरिया सहित अन्य मौजूद है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में 15 लोग शामिल हो रहे हैं. 

दोनों नेता भाजपा की राज्य कोर कमेटी की बैठक कर टिकट वितरण, चुनाव रणनीति, प्रचार जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. वे कुछ दिन पहले समाप्त हुई परिवर्तन यात्राओं के बारे में भी फीडबैक भी ले रहे हैं.

बुधवार शाम जयपुर पहुंचे दोनों नेता

दोनों नेता बुधवार शाम जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं अन्य राज्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. नड्डा और शाह बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी की जनसभा के दो दिन बाद जयपुर पहुंचे नड्डा और शाह

उल्लेखनीय है कि भाजपा के ये दो दिग्गज नेता ऐसे समय में जयपुर आए हैं जबकि सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर के पास जनसभा को संबोधित किया था. भाजपा अपनी परिवर्तन यात्राओं के पूरा होने के बाद किसानों, युवाओं और महिलाओं के मुद्दों को छूने के लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बना रही है। अन्य राज्यों के पार्टी नेता भी आने वाले दिनों में चुनावी राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे.

भाजपा इन मुद्दों को दे रही हवा

पार्टी राजस्थान में अपनी चुनावी रणनीति मुख्य रूप से महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध, पेपर लीक, भ्रष्टाचार और हिंदुत्व जैसे मुद्दों पर केंद्रित कर रही है. मोदी ने सोमवार को अपनी जनसभा में इन मुद्दों पर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर भी हमला किया.बैठक में मोदी ने यह भी साफ किया कि इस साल के आखिर में होने वाला विधानसभा चुनाव 'कमल' के निशान पर लड़ा जाएगा। इससे संकेत मिलता है कि पार्टी किसी भी स्थानीय नेता को आगे नहीं करेगी और पार्टी संगठन ही सर्वोच्च रहेगा.

यह भी पढ़ें - रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभारी बनाए जाने की इनसाइड स्टोरी, जानिए आखिर क्या चाह रही भाजपा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close