विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान चुनावः नाम वापसी के बाद डूंगरपुर की चारों सीटों पर मुकाबला तय, जानिए कहां क्या बन रहे समीकरण

नाम वापसी के बाद डूंगरपुर जिले की चारों सीटों का मुकाबला तय हो गया. यहां चौरासी और आसपुर विधानसभा में 1-1 निर्दलीय ने नामांकन वापस लिया है. चारों सीटों पर 35 कैंडिडेट मैदान में हैं.

Read Time: 4 min
राजस्थान चुनावः नाम वापसी के बाद डूंगरपुर की चारों सीटों पर मुकाबला तय, जानिए कहां क्या बन रहे समीकरण
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियो की फाइनल लिस्ट जारी हो गई है. नामांकन वापसी के आखरी दिन प्रदेश के कई बागी नेताओं ने नाम वापस लिया. हालांकि अब भी कई बागी चुनावी मैदान में हैं. इस बीच नाम वापसी के बाद डूंगरपुर जिले की चारों सीटों का मुकाबला तय हो गया. यहां चौरासी और आसपुर विधानसभा में 1-1 निर्दलीय ने नामांकन वापस लिया है. चारों सीटों पर 35 कैंडिडेट मैदान में हैं. जिनके बीच 25 नवंबर को सीधी टक्कर होगी. सबसे ज्यादा सागवाड़ा विधानसभा सीट पर 11, चौरासी और डूंगरपुर में 9-9 ओर आसपुर सीट पर 6 कैंडिडेट मैदान में हैं.

सागवाड़ा में सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशी, चतुष्कोणीय मुकाबला
सागवाड़ा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशी है. जिसमे से 3 निर्दलीय भी है. यहां भाजपा, कांग्रेस के साथ ही स्थानीय पार्टी बीटीपी ओर बीएपी के प्रत्याशियों के टक्कर है. भाजपा से शंकर डेचा, कांग्रेस से कैलाश कुमार रोत, बीटीपी से मोहनलाल डिंडोर और बीएपी से मोहनलाल रोत के बीच मुकाबला है.

आसपुर में सबसे कम, त्रिकोणीय मुकाबला
आसपुर विधानसभा सीट पर महज  6 कैंडिडेट हैं. आसपुर सीट पर कमला ने नामांकन वापस ले लिया है. वहीं 3 प्रत्याशियो के बीच कड़ी टक्कर है. भाजपा से 2 बार के विधायक गोपीचंद मीणा, कांग्रेस से राकेश रोत और बीएपी से उमेश डामोर के बीच टक्कर है. 

चौरासी में रोमांचक मुकाबला, 9 कैंडिडेट में से 5 के बीच टक्कर
चौरासी विधानसभा सीट पर इस बार सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. चौरासी में निर्दलीय शैलेश ने नामांकन वापस ले लिया है. चौरासी में मौजूदा विधायक और बीएपी से प्रत्याशी राजकुमार रोत, भाजपा से सुशील कटारा, कांग्रेस से ताराचंद भगोरा, बीटीपी से रणछोड़ ताबियाड के अलावा कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र बरजोड़ के बीच कड़ी टक्कर है.

डूंगरपुर में 9 कैंडिडेट, 4 के बीच मुकाबला
डूंगरपुर विधानसभा सीट पर 9 कैंडिडेट हैं. लेकिन टक्कर 4 प्रत्याशियों के बीच है. भाजपा के बंशीलाल कटारा, कांग्रेस के मौजूदा विधायक गणेश घोघरा और कांग्रेस से ही बागी निर्दलीय देवराम रोत ओर बीएपी के कांतिलाल रोत कड़ी टक्कर दे रहे हैं. यहां से किसी भी कैंडिडेट ने नामांकन वापस नहीं लिया है. 

किस विधानसभा से कितने उम्मीदवार

सीट       उम्मीदवार की संख्या
डूंगरपुर         9
चौरासी         9
सागवाड़ा      11
आसपुर        6

चौरासी विधानसभा सीट: 9 नामांकन

  • भाजपा : सुशील कटारा 
  •  कांग्रेस : ताराचंद भगोरा 
  •  बीएपी : राजकुमार रोत 
  • बीटीपी: रणछोड़ ताबियाड
  • निर्दलीय : महेंद्र बरजोड़ कांग्रेस से बागी 
  •  सपा : उदय कुमार घोघरा
  • इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी : शंकरलाल बामणिया
  • बीएसपी : विजयपाल
  • आम आदमी पार्टी: शंकरलाल आमलिया 
  • डूंगरपुर विधानसभा सीट : 9 कैंडिडेट

  • भाजपा : बंशीलाल कटारा
  • कांग्रेस : गणेश घोघरा
  • बीटीपी: डॉ दीपक घोघरा
  • बीएपी : कांतिलाल राेत
  • निर्दलीय : देवराम रोत (कांग्रेस से बागी)
  • आप पार्टी : देवेंद्र कटारा
  • भाकपा मार्क्सवादी: गोतमलाल डामोर  
  • अभिनव लोकतंत्र पार्टी: विजया देवी परमार
  • बीएसपी: जीवनलाल नगजी
  • आसपुर विधानसभा सीट: 6 कैंडिडेट 

  •  भाजपा : गोपीचंद मीणा
  •  कांग्रेस : राकेश रोत
  • बीएपी : उमेश डामोर
  • आप पार्टी : मुकेश कुमार
  • निर्दलीय : मुकेश 
  • बीएसपी : दिलीप कुमार
  • सागवाड़ा विधानसभा सीट: 11 कैंडिडेट

  • भाजपा : शंकरलाल डेचा
  • कांग्रेस : कैलाश कुमार रोत
  • बीटीपी : मोहनलाल डिंडोर
  • बीएपी : मोहनलाल रोत
  • निर्दलीय : पन्नालाल डोडियार (कांग्रेस से बागी) 
  • आप पार्टी: शिवलाल बदिया
  • निर्दलीय: गोवर्धन ननोमा
  • निर्दलीय: देवीलाल अहारी 
  • निर्दलीय : मानसिंग रोत 
  • बहुजन मुक्ति पार्टी : अमृतलाल अहारी
  • बीएसपी : दलजी डेंडोर

    यह भी पढ़ें - राजस्थान चुनावः नामांकन वापसी के अंतिम दिन कई बागियों ने वापस लिया नामांकन, देखें बड़े नामों की List
  • Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close