
Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज पिक्चर बहुत हद तक क्लियर हो गई. प्रदेश में चुनाव के लिए आज नाम वापसी का अंतिम दिन था. ऐसे में गुरुवार को कई बागी नेताओं ने अपना नाम वापस लिया. जिसके बाद कई सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर की स्थिति साफ हो गई है. पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों ने पार्टी नेताओं द्वारा मनाने पर अपना हठ त्यागते हुए पार्टी हित की बात की है. नाम वापस लेने वाले बड़े नेताओं में झोटवाड़ा सीट से राजपाल सिंह शेखावत, भरतपुर से गिरधारी तिवारी, सरदारशहर से RLP प्रत्याशी लालचंद मूंड, सूरसागर से कांग्रेस के बागी रामेश्वर दाधीच सहित कई अन्य शामिल हैं. यहां देखें गुरुवार को नाम वापस लेने वाले बड़े नेताओं के नाम.
कुल 3346 नामाकंन पत्र हुए थे दाखिल
गौरतलब हो कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 2605 उम्मीदवारों ने 3436 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इनमें से 299 महिलाएं थीं. 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की 7 नवम्बर को स्क्रूटनी के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि संवीक्षा के दौरान 3037 नामांकन सही पाए गए, 396 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए और 3 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए. नाम वापसी के दूसरे दिन 91 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया था. आज अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया.
राजस्थान में नाम वापस लेने वाले बड़े नेताओं की लिस्ट
- झोटवाड़ा से बीजेपी के बागी राजपाल सिंह शेखावत
- भरतपुर से बीजेपी के बागी गिरधारी तिवारी
- पिपल्दा से कांग्रेस की बागी सरोज मीणा
- सिविल लाइंस से बीजेपी के बागी रणजीत सोडाला
- सूरसागर से कांग्रेस के बागी रामेश्वर दाधीच
- सरदारशहर से RLP प्रत्याशी लालचंद मूंड (निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को दिया समर्थन)
- अजमेर दक्षिण से पायलट समर्थक हेमंत भाटी
- मसूदा से कांग्रेस के बागी ब्रह्मदेव कुमावत
- बाड़मेर से RLP प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल (निर्दलीय डॉ प्रियंका चौधरी को दिया समर्थन)
- फलोदी से कांग्रेस के बागी कुंभसिंह
- बीकानेर पश्चिम से RLP उम्मीदवार अब्दुल मजीद खोखर (बीडी कल्ला को दिया समर्थन)
- अजमेर उत्तर से भाजपा के बागी सुभाष खंडेलवाल और सुरेन्द्र सिंह शेखावत
- अजमेर दक्षिण से कांग्रेस के बागी हेमंत भाटी
- सूरतगढ़ से कांग्रेसी के बागी बलराम वर्मा (कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर को दिया समर्थन)
- राजाखेड़ा से बसपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह
- टोंक से कांग्रेस के बागी मोहसिन रशीद (पायलट को दिया समर्थन)
- हवामहल से कांग्रेस के बागी गिरीश पारीक, BSP प्रत्याशी तरूषा पाराशर
- बड़ी सादड़ी से पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी
- झालरापाटन से शैलेंद्र यादव
- पिलानी से कांग्रेस के बागी अनुराग जोया
- सुमेरपुर से भाजपा से बागी मदन राठौड़
यह भी पढ़ें - अमित शाह के एक फोन कॉल ने मिटा दी राजपाल सिंह शेखावत की नाराजगी, वापस लिया नामांकन