Rajasthan: भरतपुर के बयाना सदर थाना क्षेत्र में जंगल में गौतस्करों और पुलिस की QRT 5 टीम के बीच सोमवार (4 नवंबर) देर रात मुठभेड़ हो गई. अंधेरे का फायदा उठाकर गौतस्कर फरार हो गए. लेकिन, QRT-5 टीम ने एक ट्रक को पकड़कर 25 से अधिक गौवंश को मुक्त कराया है. सभी गौवंश को भरतपुर शहर की एक गौशाला भिजवाया गया है. गौतस्करों ने जंगल में गौतस्करी के लिए 100 से अधिक गायों को पकड़ रखा है. मुखबिर की सूचना कर QRT 5 टीम ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
ट्रक में 5 से अधिक गौवंश थे
QRT 5 टीम के प्रभारी सुरज्ञान सिंह मीणा ने बताया, "मुखबिर से सूचना मिली कि बयाना सदर थाने के गांव खोहरा के जंगल में गौतस्करों ने गौवंश को ट्रक में भरा जा रहा है. और बड़ी संख्या में गौवंश है. सूचना मिलते ही लोकेशन पर देर रात 1 बजे के आस पास पहुंचे. गौतस्करों ने पुलिस को देख फायरिंग कर दी. QRT 5 टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 राउंड फायरिंग की गई. गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए. मौके से एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 25 से अधिक गौवंश को मुक्त कराया है. सभी गौवंश को भरतपुर नगर निगम की गौशाला में भेज दिया गया है.
100 से अधिक जंगल में गौवंश को बांध रखा है
गौतस्करों ने खोहरा के जंगल में 100 से अधिक गौवंश को पकड़ के बांध रखा है. इन गायों को भी किसी न किसी गौशाला में भिजवाया जाएगा. 27 अक्टूबर को QRT 5 टीम ने गहनौली मोड थाना क्षेत्र के गांव बर पीपल के पास गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर 28 गौवंश को मुक्त कराया था.
कार्रवाई के लिए QRT 5 टीम गठन
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने गौतस्करों की घटनाओं को रोकने और गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए QRT 5 टीम का गठन किया है. इस टीम ने लगातार गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिवाली के बाद राजस्थान के मौसम में घुलने लगी ठंड, 15.5 डिग्री तक लुढ़का तापमान