विज्ञापन

Rajasthan: शिक्षक पर छात्रा के धर्म परिवर्तन का आरोप, स्कूल ने हंगामा करने वालों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

स्कूल संचालिका की ओर से भी स्कूल में तोड़फोड़ कर मारपीट करने का परिवाद दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Rajasthan: शिक्षक पर छात्रा के धर्म परिवर्तन का आरोप, स्कूल ने हंगामा करने वालों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
प्रतीकात्मक फोटो AI

Rajasthan News: सीकर जिले से नीमकाथाना में बीते दिन छठी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ सेंट जेवियर स्कूल निजी स्कूल प्रिंसिपल सीमा जॉर्ज के मारपीट करने का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रा के परिजनों के साथ मिलकर स्कूल में छात्रा पर धर्मांतरण को लेकर दबाव बनाने आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल में धर्मांतरण के आरोप बिल्कुल झूठ करार देते हुए कहा कि छात्रा के होमवर्क नहीं करनी पर छात्रा की मम्मी के कहने पर छात्रा को समझाइस के लिए हल्की डांट और डराया गया था. जिसे गलत रुप से धर्मांतरण मामले से जोड़ा जा रहा है. स्कूल प्रिंसिपल ने हंगामा करने वाली लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में स्कूल में तोड़फोड़ और मारपीट करने की शिकायत दी थी. 

वहीं मामले में छात्रा के दादा ने भी पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए स्कूल में छात्रा के साथ मारपीट कर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

हंगाम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई

छात्रा के साथ मारपीट और धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद ndtv टीम मामले की हकीकत जाने के लिए नीमकाथाना घटनास्थल पर पहुंची. जहां सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल में घटना को लेकर स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्र छात्राओं के परिजन शिक्षण संस्थान आए हुए थे. अन्य छात्र-छात्राओं के परिजनों ने घटना की निंदा करते हुए स्कूल में हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ शिक्षण संस्थान खाली में रिपोर्ट दर्ज करवा कर कारवाई करने की मांग उठाई. इसके बाद स्कूल स्टाफ और स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्र छात्राओं के परिजन एडीएम कार्यलय और शहर कोतवाली पहुंचे. जहां अभिभावकों ने नीमकाथाना एडीएम भागीरथ साख और कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए स्कूल में हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई. जिस पर अधिकारियों ने पूरी मामले की निष्पक्ष जांच कर मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

स्कूल के खिलाफ फैलाया भ्रम

स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्र छात्राओं के परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे कई वर्षों से सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहे हैं. लेकिन उन्होंने आज तक हमें धर्मांतरण जैसी कोई जानकारी नहीं दी. स्कूल पर इस तरह के लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल निराधार है. कुछ लोगों के द्वारा झूठ भ्रम फैला कर स्कूल में हंगामा किया गया, जो काफी निंदनीय है. कुछ लोगों द्वारा स्कूल में इस तरह का माहौल क्रिएट करने से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. अगर स्कूल में धर्मांतरण जैसी बातें होती तो स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्र भी अपने परिजनों को इस बारे में बताते, लेकिन कई वर्षों से पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने इस बारे में अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं दी. 

घटना के बाद भी सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों से इस बारे में जानकारी जुटा तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने कहा कि धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं सिखाई जाती है. वहीं शहर कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल का कहना है कि छात्रा के साथ मारपीट करने और जबरन धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है. छात्रा के दादा ने  स्कूल प्रिंसिपल पर मारपीट करने और जबरन धर्मांतरण की रिपोर्ट दी है. वहीं स्कूल संचालिका की ओर से भी स्कूल में तोड़फोड़ कर मारपीट करने का परिवाद दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वही एनडीटीवी टीम पीड़ित छात्रा के परिजनों से बात करने के लिए उनके किराए के मकान पर पहुंची तो मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने छात्रा के परिजनों के बाहर होने की जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः परेशान कर देगी राजस्थान के पीयूष की मो. अली बनने की कहानी, कंप्यूटर साइंस का छात्र... फंसने के बाद अब पछतावा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close