Rajasthan Alert: नवल सागर ओवरफ्लो होने की वजह से पानी शहर में तेज गति से आ गया. बालचंद पाड़ा की स्थिति गंभीर हो गई. नाग पांस के गणेश जी, ब्रह्मांडेश्वर गौशाला बोहरा कुंड, अभयनाथ महादेव, मंशापूर्ण गणेश मंदिर डूब गए. नागदी बाजार में कार और बाइक पानी के तेज बहाव में बह गए. पानी में एक युवक भी बहने लगा. लेकिन, लोगों ने बचा लिया.
प्रशासन ने जारी किए टोल फ्री नंबर
नवल सागर का पानी शहर के नागदी बाजार से लेकर चौमुखा बाजार, सदर बाजार, मीरा क्षेत्र तक पहुंच गया है. सड़कों पर पानी बह रहा है, जिसकी वजह से शहर से संपर्क टूट गया है. बारिश की वजह से जिले भर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. बारिश में फंसे लोगों के लिए प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 07472444177 जारी किया है.
जैतसागर और नवल सागर झील उफान पर
नवल सागर झील ओवरफ्लो होने से नागदी बाजार के कई दुकानों में पानी भर गया. करीब आधा दर्जन नदियां उफान पर हैं. कई पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा, जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया. जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट गया है.
राजस्थान : बारिश से बने बाढ़ के हालात, बह गईं कार और बाइक; प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद#RajasthanAlert | #Rajasthanrains | #Flood | #HeavyRain pic.twitter.com/2PJ8Ezy7Y5
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 5, 2024
सड़कों पर पानी का सैलाब, घरों में घुसा पानी
जैतसागर तालाब और नवल सागर तालाब के गेट खोल दिए गए हैं. सड़कों पर नदियों की तरह पानी बह रहा है. सड़क और दुकानों में 3 से 4 फीट तक पानी भर चुका है. करीब 5 कॉलोनियों में पानी भर गया है. शहर के नागदी बाजार, बहादुर सिंह सर्किल, मीरा गेट, बिननवा रोड और देवपुरा आदि इलाकों के सड़कों पर नदी की तरह पानी बह रहा है.