विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2025

Rajasthan: साड़ी पहनकर आए लुटेरों ने लूट लिया ATM, 8 मिनट में दिया पूरे वारदात को अंजाम

एटीएम की लूट के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं जिससे उनकी पहचान न हो पाए. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के गंगापुर सिटी से आया है.

Rajasthan: साड़ी पहनकर आए लुटेरों ने लूट लिया ATM, 8 मिनट में दिया पूरे वारदात को अंजाम

Rajasthan News: राजस्थान में लुटेरे आए दिन बैंक ATM को निशाना बना रहे हैं. वहीं लुटेरे एटीएम लूट के लिए अलग-अलग तरीके को अपना रहे हैं. एटीएम मशीन सीसीटीवी कैमरों से लैस होता है, ऐसे में अक्सर लुटेरों की पहचान कर ली जाती है. इस वजह से लुटेरों ने एटीएम की लूट के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं जिससे उनकी पहचान न हो पाए. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के गंगापुर सिटी से आया है. जहां लुटेरों ने एक्सिस बैंक एटीएम को लूट लिया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि एटीएम लूटने के लिए लुटेरे साड़ी पहनकर आए थे. जिससे उनकी पहचान न हो सके.

जानकारी के अनुसार लगभग चार से पांच लुटेरे पिकअप गाड़ी लेकर आदर्श नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर तड़के सुबह 2 बजकर 54 मिनिट पर पहुंचे और एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया.

8 मिनट में लूट ले गए एटीएम

पुलिस के मुताबिक, 4 से 5 लुटेरों ने महज 8 मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया है. सभी लुटेरों ने महिलाओं की साड़ी पहनकर वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम को काटकर 3 लाख 95 हजार रुपये राशि लूट लिये. उदेई मोड़ थाना अधिकारी सुबह ही सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अपनी पूरी टीम के साथ  पहुंचे और जानकारी जुटाते हुए घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही पुलिस ने बैंक और  आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और उनसे सुराग लगाने का भी प्रयास किया.

पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज मिले जिनके आधार पर जानकारी निकल कर सामने आई कि लुटेरे पिकअप गाड़ी लेकर आए थे, इनकी संख्या 4 से 5 थी और सभी ने महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे.

पुलिस ने आसपास की कॉलोनियों में चलाया तलाशी अभियान

पुलिस की 4 टीमों का गठन कर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने आश्वस्त  किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. लूट की इस वारदात से शहर के लोग भी आश्चर्यचकित है क्योंकि गंगापुर के इतिहास में ऐसी वारदात पहली बार हुई है. अब से पहले ना किसी बैंक को या एटीएम को लूटने जैसी कोई घटना शहर में कभी नहीं हुई. वहीं इस घटनाक्रम में बैंक की लापरवाही भी सामने निकलकर आई है. एक्सिस बैंक के अंदर ही यह एटीएम है और यहां कोई भी गार्ड नहीं था.

बैंक प्रबंधक रविन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि शुरू में कैश ज्यादा निकलने की आशंका थी क्योंकि इस एटीएम से पैसा निकाला भी जाता है और जमा भी किया जाता है. लेकिन स्टेटमेंट के बाद पता चला कि 3 लाख 95 हजार की राशि ही बैंक से लूटी गई.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close