विज्ञापन

राजस्थान में घूमर महोत्सव ने बनाया रिकॉर्ड, एक साथ 6 हजार महिलाओं-युवतियों ने किया डांस

Rajasthan Ghoomar Festival 2025: घूमर महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं विशेषकर युवतियों ने सहभागिता की. कार्यक्रम की शुरूआत गणगौर डांस अकादमी की कलाकारों द्वारा घूमर के ‘‘लंजो..म्हारौ आलाजी लेता आइजो..’’ से हुई.

राजस्थान में घूमर महोत्सव ने बनाया रिकॉर्ड, एक साथ 6 हजार महिलाओं-युवतियों ने किया डांस
राजस्थान में घूमर महोत्सव ने बनाया रिकॉर्ड

Rajasthan Ghoomar Festival 2025: राजस्थान में पर्यटन विभाग की ओर से बुधवार को सातों संभाग मुख्यालयों पर एक साथ भव्य घूमर महोत्सव आयोजित हुआ. इस घूमर महोत्सव में एक साथ लगभग 6 हजार महिलाओं ने घूमर डांस किया है, जो एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय घूमर महोत्सव का डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने नगाड़ा बजाकर महोत्सव का आगाज किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और घूमर महोत्सव में राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा को प्रदर्शित किया. 

हर साल बड़े स्तर पर होगा घूमर महोत्सव

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने घूमर महोत्सव में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज वो समय आ गया है. जब हमें राजस्थान की लोक संस्कृति, लोक कलाओं और विरासत को नई पीढी तक पहुंचाना होगा. राजस्थान की संस्कृति के पर्यायवाची घूमर नृत्य को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर साल बड़े स्तर पर किया जाएगा. 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मैदान पर जाकर सभी का उत्साहवर्धन किया. महोत्सव के दौरान घूमर की सबसे प्राचीन शैली की प्रस्तुति ‘‘एक बार हो पिया जयपुर शहर पधार जो....'' गीत पर दी गई. दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सांस्कृतिक परंपराओं को जनभागीदारी और नवाचारों के साथ जोड़कर एक स्थायी मॉडल तैयार किया जाए, जिससे राजस्थान का पर्यटन व्यापक और सशक्त रूप में उभर कर आए.

Latest and Breaking News on NDTV

पदमश्री गोवरधन कुमारी को दी गई श्रद्धांजलि

घूमर फेस्टिवल को दीर्घकालिक रूप से राज्य की सांस्कृतिक पहचान के रूप में स्थापित करने की व्यापक योजना तैयार की जा रही है. आने वाले समय में इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कैलेंडर में शामिल करवाने की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा. कार्यक्रम में घूमर व प्रदेश के अन्य लोकनृत्यों को संरक्षण देने वाली स्व. पदमश्री गोवरधन कुमारी को श्रद्धाजंलि दी गई. 

घूमर महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं विशेषकर युवतियों ने सहभागिता की. कार्यक्रम की शुरूआत गणगौर डांस अकादमी की कलाकारों द्वारा घूमर के ‘‘लंजो..म्हारौ आलाजी लेता आइजो..'' से हुई. इसमें एक विवाहित महिला अपने पति से श्रंगार सामग्री व गहने लाने का आग्रह करती है लेकिन यह शर्त रखती है कि श्रंगार का साजो-सामान रत्नजड़ित होना चाहिए. ‘‘जलाल-बिलाला'' प्रस्तुति में विरह की पीड़ा झेलती नायिका अपनी बैरन से अनुरोध करती है कि उसके पति को आदर से नायिका के पास भेजा जाए.

यह भी पढे़ं-

राजस्थान: किसानों के लिए एक और कदम उठा रही भजनलाल सरकार, होगा बड़ा फायदा

नरेश मीणा को चुनाव लड़ाने के आरोपों पर बोले मंत्री जोगाराम पटेल, कहा- BJP की रणनीति व्यक्तिगत नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close