
RPSC New Member: राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में 3 नए सदस्यों की नियुक्ति के आदेश जारी किए. राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रशासनिक विभाग ने नियुक्ति आदेश निकाले गए हैं. इन सदस्यों में डॉ अशोक कुमार कलवार, डॉ सुशील कुमार बिस्सू और हेमन्त प्रियदर्शी शामिल हैं.
हेमंत प्रियदर्शी 1992 बैच के राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. अक्टूबर 2016 से अक्टूबर 2023 तक बीएसएफ नई दिल्ली में महानिरीक्षक व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पद पर रहे. झारखंड में 24 मई 1965 को जन्मे हेमंत प्रियदर्शी की गिनती काबिल अफसरों में होती है.
कलवार कैंसर विशेषज्ञ हैं
दुसरे सदस्य अखिल भारतीय सेवा आयाम के प्रमुख रहे प्रो. सुशील कुमार बिस्सू हैं. उनका शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार करने में भी इनकी भूमिका बताई जाती है. शिक्षा के क्षेत्र में सरकारों को समय-समय पर अपनी राय रखते रहे हैं. तीसरे सदस्य डॉ अशोक कलवार हैं. कलवार कैंसर विशेषज्ञ हैं और जोधपुर के रहने वाले हैं. ऑन्कोलॉजी में डॉ कलवार का चर्चित नाम है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.