विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में हंगामा करने वाले कांग्रेस नेताओं पर कार्यवाही करेगी सरकार, मंत्री ने बताई रणनीति

Rajasthan Vidhan Sabha News: हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए और मंत्री से माफी की मांग करने लगे. इस दौरान मार्शल्स और कांग्रेस विधायक आमने सामने हो गए.

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में हंगामा करने वाले कांग्रेस नेताओं पर कार्यवाही करेगी सरकार, मंत्री ने बताई रणनीति
जोगाराम पटेल.

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस (Congress) पर सदन बाधित करने का आरोप लगाया. पटेल ने कहा कि विपक्ष लगातार सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) के डायस तक पहुंचकर उन्हें धमकाने का प्रयास किया है. सरकार इस पूरे मामले पर गंभीरता से विचार कर रही है और इस पर एक प्रस्ताव लाया जा सकता है. जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इस मुद्दे पर आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा.

मंत्री के जवाब में 'दादी' शब्द से आपत्ति

दरअसल, सदन में आज प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर कांग्रेस विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया था, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी थी. मंत्री गहलोत ने कहा था कि कांग्रेस ज्यादातर योजनाओं का नाम अपनी 'दादी' के नाम पर रख देती थी. मंत्री के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि क्या आप पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दादी कहकर संबोधित कर रहे हैं. इस बयान पर कांग्रेस विधायकों में आक्रोश हो गया और वे वेल में आकर नारेबाजी करने लगे.

मार्शल्स और कांग्रेस विधायक आमने-सामने

हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए और मंत्री से माफी की मांग करने लगे. इस दौरान मार्शल्स और कांग्रेस विधायक आमने सामने हो गए. बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी.

2 बजे तक स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब जिला मुख्यालयों पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल निर्माण से जुड़े प्रश्न पर मंत्री गहलोत जवाब दे रहे थे. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू की गई, लेकिन स्थिति को देखते हुए इसे दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:- दबाव में काम कर रहे स्पीकर, मंत्री के पास जवाब नहीं, सदन में हंगामे के बाद कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close