
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के विद्युत निगमों और भारतीय स्टेट बैंक के बीच एमओयू आदान-प्रदान का साक्षी बनते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने कार्मिकों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है. इस अवसर पर उन्होंने बिजली कर्मचारियों के लिए एक करोड़ रुपये तक के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की योजना की घोषणा की.
इसमें 57 हजार बिजली कर्मचारियों को एक करोड़ तक का बीमा कवर मिलेगा. बीमा का प्रीमियम भारतीय स्टेट बैंक वहन करेगा, राज्य सरकार या कर्मचारियों पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा.
बीमा में क्या होगी सुविधा
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा तंत्र को सुदृढ़ बनाना और आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है. बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. एक करोड़ रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु/स्थायी निशक्तता की स्थिति में) आंशिक अशक्तता की स्थिति में 80 लाख रुपये का बीमा कवर 10 लाख रुपये का सामूहिक सावधि जीवन बीमा अन्य आर्थिक सहायता व सुविधाएं भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण कंपनियों, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम तथा उत्पादन निगम में कार्यरत सभी बिजली कर्मचारियों को यह बीमा कवर मिलेगा.
दो ऐप भी हुआ लॉन्च
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जेईएन साइट वेरीफिकेशन एंड एस्टीमेशन एप और सब स्टेशन मॉनिटरिंग एप लॉन्च किए. उन्होंने बताया कि इन एप्स से उपभोक्ताओं को पारदर्शी और तेज़ सेवा मिलेगी. जेईएन साइट वेरीफिकेशन ऐप बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाएगा. सब स्टेशन मॉनिटरिंग ऐप – 33/11 जीएसएस की निगरानी व सामग्री की उपलब्धता का सटीक आकलन करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा डिजिटल तकनीक के जरिए सेवाओं में पारदर्शिता और गति लाई जा रही है. यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan के सूरमा जो UPSC CSE परीक्षा 2024 में हुए सफल, देखें लिस्ट और रैंक