विज्ञापन
This Article is From May 11, 2024

राजस्थान में गर्मी का सितम: इंसान ही नहीं, पशु-पक्षी भी हुए बेहाल, सरकार ने दिए ये आदेश

राजस्थान में गर्मी की सितम से आमजन ही नहीं, बल्कि पशु पक्षी भी परेशान हो रहे हैं. अब इसी को देखते हुए सरकार ने नया आदेश जारी किया है.

राजस्थान में गर्मी का सितम: इंसान ही नहीं, पशु-पक्षी भी हुए बेहाल, सरकार ने दिए ये आदेश
भीषण गर्मी को लेकर सरकार का नया आदेश

Rajasthan Weather Update: मई शुरू होते ही लोग गर्मी से परेशान होने लगते हैं. राजस्थान की गर्मी की बात ही कुछ अलग है. प्रदेश में बढ़ते गर्मी के सितम से आमजन ही नहीं, बल्कि पशु पक्षी भी परेशान हो रहे हैं. हालांकि, कई इलाकों में मौसम के बदले मिजाज के बाद थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है.

राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

सूरज की तपिश को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से एक आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. पंचायत राज विभाग के शासन सचिव व आयुक्त रवि जैन ने आदेश में कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों के चारा दाना पानी की व्यवस्था की जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे में सभी राजकीय कार्यालय में पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंदे लगाई जाएं. हर दिन पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इसकी जानकारी भी विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए है. वहीं, आवारा पशुओं के लिए भी ग्रामीण स्तर पर सर्वे करवाकर पानी की खेलिया को भरने की व्यवस्था की जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्य सचिव के मॉनिटरिंग में चलाया जा रहा अभियान

भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार की ओर से यह निर्णय किया गया है. शासन सचिव रवि जैन ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी अपनी-अपनी ग्राम पंचायत मे किए गए कार्य को लेकर जानकारी विभाग को सौंपेंगे. प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते राज्य सरकार की ओर से यह अभियान मुख्य सचिव सुधांशु पंत की मॉनिटरिंग व शासन सचिव रवि जैन के सुपरविजन में चलाया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें: बीकानेर में जमीन धंसने के बाद झुंझुनूं में सूखी जमीन से उठे बुलबुले, जांच के लिए पहुंची टीम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close