
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में भीषण गर्मी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. शुक्रवार को जैसलमेर का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का राज्य में अब तक का सर्वाधिक तापमान है. बाड़मेर और जोधपुर में भी इस सीजन की सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई. इससे पहले 21 मई को गंगानगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था, जो अब पीछे छूट गया है.
Chief Maximum temperature recorded on 23 May 2025
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 23, 2025
Station Name :- Temperature
Jaisalmer : 48 .0 °C
Barmer : 47.5 °C
Bikaner : 46.4 °C
Phalodi : 46.2 °C
Pilani : 45.7 °C
Churu : 45.6 °C
Jaipur: 43.2 °C
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 मई के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है 2 जिलों में रेड अलर्ट (भीषण गर्मी का संकट) 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (तेज लू और गर्म हवाओं की चेतावनी) 2 जिलों में येलो अलर्ट, इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट. 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
12 से 3 के बीच बाहर न निकलें लोग
मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है और पर्याप्त पानी पीने, ढीले कपड़े पहनने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, इन इलाकों में 48 डिग्री पहुंचेगा पारा, आंधी-बारिश का भी अलर्ट