विज्ञापन

माउंट आबू में पर्यटकों की एंट्री पर रोक, रास्ता बंद... पुल में आई दरार; भारी बारिश से बिगड़े हालात

सिरोही जिले में पिछले 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं. कई बांध ओवरफ्लो हो गए तो माउंट आबू जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद कर दिया गया है.

माउंट आबू में पर्यटकों की एंट्री पर रोक, रास्ता बंद... पुल में आई दरार; भारी बारिश से बिगड़े हालात
माउंट आबू में पर्यटकों की एंट्री पर रोक

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के सिरोही जिले में बीते 24 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण जिले में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और 15 से अधिक बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. साथ ही आबूरोड से माउंट आबू जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में पर्यटकों को अगले आदेश तक आबू की ओर न जाने की सलाह दी गई है. लगातार बारिश को देखते लोगों सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके मद्देनजर बचाव दलों को सक्रिय कर दिया गया है.

जवाई पुल की स्थिति नाजुक

उधर लगातार बारिश से जवाई पुल की स्थिति नाजुक हो गई है. रविवार को जिला कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुल के कई हिस्सों में दरारें और क्षति साफ दिखाई दीं, जिससे इसके पूरी तरह उपयोग लायक होने पर खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने एहतियातन ट्रैफिक को अस्थायी रूप से रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि साथ ही वैकल्पिक मार्गों से यातायात को डायवर्ट किया जाए और पुल की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर लिया जाए. 

माउंट आबू जाने रास्ता क्षतिग्रस्त

इसके अलावा बारिश से आबूरोड से माउंट आबू जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. बीस नंबर पिलर के पास दीवार टूट गई है और झरडिया झरने के पास एक बड़ा पत्थर सड़क पर गिर गया है. प्रशासन ने खतरनाक स्थानों पर बैरिकेडिंग लगवाई है और यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Latest and Breaking News on NDTV

पर्यटकों से माउंट आबू न आने की अपील 

जानकारी के अनुसार, आबू में गुजरात से बड़ी संख्या में पर्यटक आए हैं. सड़क का एक हिस्सा बह जाने के बाद आबू से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. एकतरफ़ा यातायात के कारण पहाड़ी रास्ते पर जाम और जाम की स्थिति बनी हुई है. 

एसडीएम अंशु प्रिया ने माउंट आबू आने पर पर्यटकों के रोक के आदेश जारी किए हैं. केवल माउंट आबू के लोगों और जरूरत की चीजों के लिए ही छोटे वाहनों को आने दिया जाएगा. रात 8 बजे के बाद किसी भी वाहन को माउंट आबू जाने पर रोक लगा दी गई है.  

Latest and Breaking News on NDTV

सिरोही में गिरा मकान

वहीं, सिरोही शहर में लगातार बारिश के बीच राठौड़ लाइन क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. लंबे समय से बंद पड़ा एक पुराना मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा. जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

स्थानीय निवासियों के अनुसार यह मकान वर्षों से जर्जर हालत में था और बारिश का पानी दीवारों और छत में लगातार रिसाव कर रहा था, जिससे इसकी स्थिति और कमजोर हो गई थी. हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी दो बाइक मलबे की चपेट में आ गईं, जिससे वाहनों को भारी नुकसान हुआ. गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति मलबे के नीचे नहीं दबा, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

यह भी पढ़ें-

Rajasthan: आकाशीय बिजली से 100 से ज्यादा मवेशियों की मौत, बीकानेर में मचा हड़कंप

Rajasthan: उदयपुर में बारिश से हाहाकार, 7 घंटे तक आयड़ नदी में फंसा रहा युवक, सेना ने ड्रोन की मदद से किया रेस्क्यू

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close