
Cattle deaths in Bikaner: बीकानेर के हदां गांव (कोलायत) में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 129 मवेशियों की मौत हो गई. क्षेत्र में 100 बकरियां और करीब 10 भेड़ों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. शनिवार रात, आकाशीय बिजली गिरने से हुई इस बड़ी पशुहानि ने हिला दिया है. जानकारी के मुताबिक, हदां गांव से 4 किलोमीटर दूर मोहनराम के खेत में भाणेका गांव निवासी रेवंत सिंह भेड़-बकरियों को लेकर रह रहा था. आधी रात को तेज गर्जना और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और कुछ ही पलों में पूरा बाड़ा मवेशियों की लाशों से भर गया.
रोजगार भी बुरी तरह प्रभावित
पशुओं की मौत के साथ रेवंत सिंह का रोजगार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. घटना की सूचना मिलते ही रविवार सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही गांव के कई लोग भी घटना स्थल पर इकट्ठा हुए.
ग्रामीण बोले- आपदा से बचाव के लिए तैयार करें सिस्टम
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रों में ऐसे आपदाओं से बचाव के लिए चेतावनी तंत्र, सुरक्षित आश्रय स्थल और पशुधन बीमा जैसे उपायों पर ज़ोर देना समय की आवश्यकता है. यह ज़रूरी है कि ऐसे संकट के समय में प्रशासन और समाज मिलकर पीड़ितों को सहारा दें, ताकि वे फिर से अपने जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ा सकें.
यह भी पढ़ेंः भारी बारिश और भूस्खलन ने रोका रास्ता, हेलीकॉप्टर से परीक्षा केंद्र पहुंचे बालोतरा के छात्र