विज्ञापन

BJP में अंदरूनी कलह खुलकर आया सामने, डूंगरपुर में अपने ही चेयरमैन के खिलाफ बगावत पर उतरे भाजपा पार्षद

राजस्थान में डूंगरपुर के सागवाड़ा में नगरपालिका के नए भवन को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. भाजपा पार्षदों ने अपने ही चेयरमैन पर निजी स्वार्थ के आरोप लगाए हैं. 

BJP में अंदरूनी कलह खुलकर आया सामने, डूंगरपुर में अपने ही चेयरमैन के खिलाफ बगावत पर उतरे भाजपा पार्षद
डूंगरपुर में BJP का अंदरूनी कलह खुलकर आया सामने.

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा नगरपालिका के नए भवन निर्माण को लेकर भाजपा में अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई है. भवन शिलान्यास कार्यक्रम से पहले भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने पत्रकार वार्ता कर चेयरमैन आशीष गांधी के फैसले पर सवाल उठाए.

चेयरमैन पर निजी स्वार्थ के आरोप

भाजपा पार्षद हरीश सोमपुरा ने आरोप लगाया कि आशीष गांधी जल्दबाजी में शहर से दूर 40 बीघा अधिशेष भूमि पर भवन निर्माण करवा रहे हैं. उनका कहना है कि इस स्थान के पास चेयरमैन की 7 से 8 बीघा जमीन है जिससे जमीन की कीमतें बढ़ाने का प्रयास हो सकता है. इसे जनता के हित के खिलाफ बताया गया.

पुराना विवाद फिर उभरा

पार्षदों ने बताया कि पूर्व कांग्रेस चेयरमैन नरेंद्र खोडनिया ने भी पालिका भवन को शहर से बाहर बनाने की कोशिश की थी. उस समय भाजपा पार्षदों के विरोध के बाद सरकार ने खोडनिया को पद के दुरुपयोग में निलंबित कर दिया था. अब भाजपा में शामिल होकर चेयरमैन बने आशीष गांधी पर भी वही राह अपनाने का आरोप है.

ज्ञापन के बाद भी नहीं रुका फैसला

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रस्तावित स्थल का चार से पांच बार विरोध किया गया. मंत्री एसडीएम मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक ज्ञापन देकर शिलान्यास रुकवाने की मांग की गई थी. पहले कार्यक्रम निरस्त भी हुआ था लेकिन अब फिर से शिलान्यास की तैयारी की जा रही है.

पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप

कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्षों से पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि हाल ही में कांग्रेस से आए व्यक्ति को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फैसला नहीं बदला गया तो पार्टी को भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: गाड़ी पर लगा था एंटी करप्शन का स्टीकर, पुलिस को अंदर मिली 2 किलो से ज्यादा अफीम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close