विज्ञापन

Rajasthan: नेशनल हाईवे बंद, पानी में डूबी रेल पटरी... राजस्थान में मूसलाधार बारिश से हाल-बेहाल

कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भी हुई मूसलाधार बारिश का असर राष्ट्रीय राजमार्ग के आवागमन पर पड़ा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 क्षेत्र के जंगल का नाला उफान पर आने से मार्ग बंद हो गया है.

Rajasthan: नेशनल हाईवे बंद, पानी में डूबी रेल पटरी... राजस्थान में मूसलाधार बारिश से हाल-बेहाल

Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में मानसून ने जमकर रंग दिखाया है. समय से पहले आए मानसून के चलते मूसलाधार बारिश से चारों ओर पानी-पानी हो गया. जयपुर, अजमेर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में बारिश ने नदी-नालों को उफनते समंदर में बदल दिया. मानसूनी बारिश से कहीं धरती प्यास बुझाकर राहत की सांस ले रही है तो यहीं मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही. हालात यह हैं कि सड़कों और रेल पटरियों पर पानी भर गया है, जिसके चलते रेल मार्ग से लेकर सड़क मार्ग हर जगह आवागमन प्रभावित हो रहा है. 

दरा घाटी में सड़क मार्ग बंद

कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भी हुई मूसलाधार बारिश का असर राष्ट्रीय राजमार्ग के आवागमन पर पड़ा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 क्षेत्र के जंगल का नाला उफान पर आने से मार्ग बंद हो गया है. सुबह नाले में कम ऊफान था, ऐसे में रेंग- रेंग कर वाहन निकल रहे थे, लेकिन देर शाम को नाले में और ज्यादा उफान आने से पुलिस प्रशासन ने मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की दरा घाटी में सड़क मार्ग को बंद करवा दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

हाईवे पर 7 किमी लंबा जाम

इस सड़क मार्ग को डायवर्ट करते हुए अब कोटा से झालावाड़ जाने वाले वाहन कनवास वाया बाघेर घाटी होते हुए झालावाड़ आ-जा रहे हैं. दरा घाटी में अबली मिनी महल के आगे और दिल्ली- मुंबई रेलवे ब्रिज के नीचे दो नाले बहते हैं. दोनों नालो में भारी उफान है.

नाले में उफान आने और रास्ता बंद होने के बाद से हाइवे के दोनों छोर पर साढे 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. कोटा की ओर से जाने वाले वाहनों की कतारें दरा स्टेशन तक लग गई. उधर झालावाड़ की तरफ जाने वाले वाहनों की कतारें हरिया खेड़ी गांव तक पहुंच गई. वही कोटा रावतभाटा सड़क मार्ग भी बाधित हो गया है. 

कोटा से चित्तौड़ जिले के रावतभाटा जाने वाला सड़क मार्ग बाधित हो गया है. कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के जंगल में मूसलाधार बारिश होने की वजह से सेल्जर वन नाका नाला भारी उफान पर आने से यह रास्ता बाधित हुआ है. 

भारी बारिश से कई ट्रेनें प्रभावित 

बारिश के बाद जोधपुर में रेल की पटरी पर पानी आने से लूणी स्टेशन काफी देर तक जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस खड़ी रही. वहीं, दो ट्रेनों का रूट बदला गया. अब पाली मारवाड-बोमादडा रेलखंड के बीच जल भराव के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर कई ट्रेन डायवर्ट रहेंगी.  

1. जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा (गाडी संख्या 12479) जो 14 जुलाई को जोधपुर से संचालित होनी है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदड़ी -भीलड़ी- पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी.

2. गाडी संख्या 22473 , बीकानेर - बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 14.07.25 को बीकानेर से संचालित हुई है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग  लूनी-समदड़ी -भीलड़ी- पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी.

यह भी पढे़ं-

राजस्थान में भारी बारिश यात्रियों की परेशानी बढ़ी... कई ट्रेनों का रूट बदला, लूनी-मारवाड़ रेलमार्ग बाधित

Rajasthan: पटरियों पर पानी तो कहीं अंडरब्रिज में फंसी बस, पानी में बह गई कार; मूसलाधार बारिश में चौंकाने वाली तस्वीरें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close