विज्ञापन

राजस्थान में भारी बारिश यात्रियों की परेशानी बढ़ी... कई ट्रेनों का रूट बदला, लूनी-मारवाड़ रेलमार्ग बाधित

राजस्थान में भारी बारिश के चलते जोधपुर मंडल के लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेलमार्ग पर जलभराव और मिट्टी खिसकने से रेल यातायात बाधित हुआ है. जिसकी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की है और कई मार्ग रेगुलेट किए हैं.

राजस्थान में भारी बारिश यात्रियों की परेशानी बढ़ी... कई ट्रेनों का रूट बदला, लूनी-मारवाड़ रेलमार्ग बाधित
भारतीय रेल की तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जोधपुर मंडल के लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेलमार्ग पर पानी भरने और मिट्टी खिसकने से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तित या रेगुलेट किया है.

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पाली मारवाड़ और बोमादड़ा स्टेशनों के बीच रेल पटरियों के नीचे मिट्टी बहने से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है. रेल प्रशासन इस मार्ग को जल्द ठीक करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है.

दो ट्रेनें मारवाड़ जंक्शन पर आंशिक रद्द

भारी बारिश के कारण रेल यातायात में बाधा आने से दो ट्रेनों को मारवाड़ जंक्शन पर आंशिक रूप से रद्द किया गया है. ट्रेन नंबर 14821, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को पाली मारवाड़ स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है. वहीं, ट्रेन नंबर 14822, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस को मारवाड़ जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यानी यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर के बीच नहीं चलेगी.

पांच ट्रेनों का बदला मार्ग

रेलमार्ग की खराब स्थिति के कारण कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है. ट्रेन नंबर 20475, बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट और ट्रेन नंबर 14707, लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस अब लूनी-मारवाड़ जंक्शन-महेसाणा के बजाय लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटण-महेसाणा मार्ग से चलेंगी.

इसी तरह, 12 जुलाई को तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई ट्रेन नंबर 16312, तिरुवनंतपुरम-श्रीगंगानगर कोचुवेली एक्सप्रेस मारवाड़ जंक्शन-लूनी-जोधपुर-मेड़ता रोड के बजाय मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा-मेड़ता बाईपास मार्ग से जाएगी. वहीं

सोमवार को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने सामान्य मार्ग महेसाणा-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर के बजाय पालनपुर-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी मार्ग से चलेगी. इसके अलावा, ट्रेन नंबर 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-पाली-लूनी के बजाय अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड मार्ग से संचालित होगी.

तीन ट्रेनें हुई रेगुलेट

रेलमार्ग पर जलभराव के कारण तीन ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है. ट्रेन नंबर 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस को हरिपुर स्टेशन पर, जबकि ट्रेन नंबर 20496, हडपसर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 11090, पुणे-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस को मारवाड़ जंक्शन पर रेगुलेट किया गया है. 

रेल प्रशासन की कोशिशें

रेलवे प्रशासन ने प्रभावित रेलमार्ग को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी ले लें ताकि असुविधा से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- Dausa: इस रूट पर नई ट्रेन को मिली हरी झंडी, दौसा को 26 साल बाद मिली सौगात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close