विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

Naresh Meena: एसडीएम थप्पड़कांड मामले में नरेश मीणा को जमानत, अभी नहीं आएंगे जेल से बाहर

Rajasthan: देवली-उन‍ियारा व‍िधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया था.

Naresh Meena: एसडीएम थप्पड़कांड मामले में नरेश मीणा को जमानत, अभी नहीं आएंगे जेल से बाहर
फाइल फोटो

Naresh Meena got bail: एसडीएम थप्पड़कांड मामले में नरेश मीणा को जमानत मिल गई है. 7 महीने से ज्यादा समय से बंद नरेश मीणा अभी भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. क्योंकि समरावता हिंसा मामले में नगरफोर्ट थाने में भी एफआईआर दर्ज है. जस्टिस प्रवीर भटनागर ने जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है. ऐसे में उन्हें इस फैसले का इंतजार करना होगा. आज (30 मई) जस्टिस अनिल कुमार उपमन की एकलपीठ ने जमानत याचिका मंजूर कर दी है. नरेश मीणा की तरफ से अधिवक्ता महेश शर्मा, एडवोकेट फतेह राम मीणा और लाखन मीणा ने पैरवी की. मामला पिछले साल 13 नवंबर का है. देवली-उन‍ियारा व‍िधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया था. इसके बाद समरावता गांव में हिंसा भी भड़की. मतदान के बाद नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था.

धरने पर बैठे थे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा

व‍िधानसभा उपचुनाव में नरेश मीणा बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में थे. उस दौरान वह ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे. तभी नरेश मीणा ने पोल‍िंग बूथ पर एसडीएम अम‍ित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया था. इसका वीडियो भी सामने आया था. एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा वापस जाकर धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की गाड़ी रोकने को लेकर विवाद हो गया था.

समरावता गांव में हुई थी हिंसा

पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था. मीणा के समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे और भड़क गए थे. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी नरेश मीणा को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए थे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.ग्रामीणों पर भी पथराव का आरोप लगाया था. घटना के दौरान गांव में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी. इसके बाद पुल‍िस ने अगले द‍िन नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार क‍िया था. ग्रामीणों पर भी पुल‍िस ने कार्रवाई की थी. 

यह भी पढ़ेंः बीजेपी बांटेगी सिंदूर, डोटासरा बोले- सिंदूर नहीं जवाब चाहिए, राठौड़ ने कहा- कांग्रेस की आत्मा मर चुकी है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close