Rajasthan High court: राजस्थान हाईकोर्ट अब महीने में दो शनिवार खुला रहेगा. जैसलमेर में फुल कोर्ट मीटिंग के दौरान यह बड़ा फैसला लिया गया है. इसके साथ ही सालभर में हाईकोर्ट को 24 अतिरिक्त कार्यदिवस मिलेंगे. वेस्ट जोन रीजनल कॉन्फ्रेंस से पहले फुल कोर्ट मीटिंग हुई. इस बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा मौजूद थे. चर्चा के दौरान कोर्ट में केस के बढ़ते बोझ को देखते हुए कार्यदिवस बढ़ाने का जरूरी फैसला लिया गया. इस बैठक में न्यायिक सुधारों पर भी फुल कोर्ट में चर्चा भी हुई. साथ ही ई-कोर्ट और डिजिटल सिस्टम को मजबूत करने पर जोर दिया गया.
लंबित मामलों के तेजी से निस्तारण पर जोर
न्यायिक समय बढ़ाने को लेकर सभी जजों की सहमति बनी. हाईकोर्ट के इस फैसले को अहम न्यायिक कदम माना जा रहा है. दरअसल, इस फैसले के पीछे वजह लंबित मामलों के तेजी से निस्तारण पर फोकस करना है. शनिवार खुलने से केस डिस्पोजल में तेजी आएगी और आम लोगों को समय पर न्याय मिलने की उम्मीद भी बढ़ेगी.
CJI की अध्यक्षता में कांफ्रेंस शुरू
जैसलमेर में दो दिवसीय वेस्ट जॉन रिजनल कॉन्फ्रेस जारी है. सम्मेलन का मुख्य विषय “Advance Rule of Law Through Technology – Challenges and Opportunities” निर्धारित किया गया है. जानकारी के अनुसार इस कॉन्फ्रेस में न्याय व्यवस्था में तकनीक के बढ़ते उपयोग, डिजिटल कोर्ट सिस्टम, एआई आधारित फैसले और आधुनिक न्यायिक प्रक्रियाओं पर चर्चा प्रस्तावित है.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत की अध्यक्षता में कांफ्रेंस शुरू हुई. इसमें सुप्रीम कोर्ट के 20 जस्टिस भी शिरकत कर रहे हैं. राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र हाईकोर्ट समेत 100 से अधिक जिला और सत्र न्यायाधीश मौजूद हैं.
यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाले मामले में बड़ा खुलासा, मेल में 'लिट्टे' का भी जिक्र