
Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली में केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 अप्रैल को पावटा तहसील के बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में आयोजित 108 कुण्डीय रूद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल होंगे. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
कलेक्टर ने ली सभी अधिकारियों की बैठक
प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति पावटा के सभागार में बैठक आयोजित की गई. इसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, आश्रम कमेटी के डॉ. सुरेंद्र यादव, मदन यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
सभी सुविधाओं की हुई जांच
बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, हेलीपेड, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, मोबाइल शौचालय और एलईडी स्क्रीन जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.
अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए ओम प्रकाश सहारण को यात्रा कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी और पावटा के उपखंड अधिकारी कपिल कुमार को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. लाडा का बास स्थित हेलीपेड, समाधि स्थल, मंदिर परिसर और यज्ञशाला में कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
जिला कलेक्टर ने बावड़ी पहुंचकर हेलीपेड, समाधि स्थल, मंदिर परिसर, भोजनशाला और सनातन सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने पर जोर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पति की जुबान काटने वाली पत्नी ने उगला राज, बताया क्यों और कैसे काटी थी जीभ