
Rajasthan IAS-IPS Transfer List: राजस्थान में रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेशभर में कुल 22 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए, तो वहीं, 08 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. 22 आईएस अफसरों के तबादले के साथ राज्य में 58 आईपीएस अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा चार पुलिस अधीक्षकों को एक-एक ज़िले का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
शुभम चौधरी बने सवाई माधोपुर के नए कलेक्टर
पाली की संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह को अब जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा प्रतिभा सिंह को पाली संभागीय आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुचामन के कलेक्टर बाल मुकुंद असावा को अब राजसमंद का कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा उत्सव कौशल डीग के नए कलेक्टर बनाए गए हैं. राजेंद्र विजय को कोटा सभागीय आयुक्त, अम्बरीश कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव और शुभम चौधरी को सवाई माधोपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. साथ ही अरुण कुमार हसीजा को जयपुर हेरिटेज नगर निगम का आयुक्त का बनाया गया है.
22 IAS अफसरों के तबादले
