Rajasthan Road Corruption: राजस्थान में सरकार सड़क बनाने पर जोर दे रही है. जबकि भजनलाल सरकार अधिकारियों को अच्छी सड़क बनाने के साथ टाइमलाइन पर काम पूरा करने का निर्देश दे रही है. लेकिन सड़क बनाने में जो भ्रष्टाचार हो रहा है इस पर किसी का ध्यान नहीं है. इतना ही नहीं भ्रष्ट ठेकेदारों पर अधिकारी एक्शन लेने से भी कतरा रहे हैं. ऐसी ही 49 करोड़ में बनी 49 किलोमीटर की बनी सड़क भ्रष्टाचार की कहानी कह रही है.
राजस्थान के जालौर में एक साल पहले बनी 49 करोड़ की सड़क अब टूट कर बिखड़ रही है. सड़क के बीच में कई सारे बड़े गड्ढे बन गए हैं. जो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. लेकिन इसकी सूद लेने वाला कोई नहीं है.
49 करोड़ में बनी 49 किलोमीटर सड़क
जालोर में सिरोही बार्डर से रेवताड़ा गांव तक 49 किलोमीटर सड़क 49 करोड़ की लागत से बनाई गई थी. यानी यहां 1 किलोमीटर सड़क पर 1 करोड़ का खर्च आया है. लेकिन महज एक साल पहले तैयार हुई सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है. सड़क खुद अपनी हालत से भ्रष्टाचार की कहानी कह रही है कि उसे बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. जिससे आज सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. सड़क बनाने वाला ठेकेदार रसूखदार है तो ऐसे में अधिकारी भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतराते हैं.
सड़क बनाते समय नहीं हुई जांच पड़ताल
महज 1 साल में सड़क की जर्जर हालत देख के साफ है कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है. हालांकि बचने के लिए जगह-जगह रिपेयरिंग भी की गई. लेकिन इसके बाद भी सड़क की हालत ठीक नहीं है और हालत दिन ब दिन जर्जर होती जा रही है. ऐसे में अब अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं कि सड़क बनाते समय क्या इसकी जांच पड़ताल नहीं की गई. क्या बिना जांच के इसे पास कर दिया गया.
माना जा रहा है कि अगर इस सड़क की सही से पड़ताल की जाए तो इसमें करोड़ों का घोटाला सामने आ सकता है. अब देखना यह है कि अधिकारी कब इस पर संज्ञान लेते हैं.
यह भी पढ़ेंः ACB Action In Jaipur: राजस्थान विधानसभा के गेट पर 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया रेवेन्यू अफसर