Rajasthan News: बहरोड जिले के मांडण के महतावास गांव में हथियार बंद बदमाशों ने गुरुवार को ज्वेलर से लाखों का माल लूट लिया और फरार हो गए. जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंच गए और वारदात वाली जगह का मुआयना शुरू किया.
बंदूक की नोंक पर लूट
मांडण थाना प्रभारी रामकिशोर ने बताया कि कस्बे के रहने वाले अनिल सोनी अपनी दुकान के लिए महतावास गांव जा रहा था. जैसे ही वे गांव में प्रवेश करने लगे तभी पीछे से आए बदमाशों ने पिस्टल लगाकर गहने से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
लूट से क्षेत्र में फैली दहशत
दिनदहाड़े क्षेत्र में ज्वेलर से हुई लूट के बाद क्षेत्र समेत आसपास दहशत फैल गई. सबसे बड़ा सवाल है कि पुलिस की नाक के नीचे आखिरकार बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए? वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी. वहीं पीड़ित ने मांडण थाने में पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
हरियाणा की तरफ भागे बदमाश
पीड़ित अनिल ने बताया कि वो सुबह 11 बजे के करीब अपने गांव से हरियाणा बॉर्डर पर बसे गांव महतावास में अपनी दुकान पर जा रहा था. जैसे ही गांव के पास पहुंचा तो अचानक से गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल लगा दी और सोने चांदी से भरा बैग को लूट कर हरियाणा की तरफ भाग गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है.
ये भी पढ़ें:- LIVE: राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद कांग्रेस का वॉकआउट, स्पीकर बोले- 'ये तानाशाही है, दबाव में नहीं आऊंगा'