विज्ञापन

Rajasthan: प्‍लॉट के व‍िवाद में मारपीट और तोड़फोड़, गाड़ी में मारी टक्‍कर तो जेसीबी लेकर पहुंचे हमलावर

Rajasthan: झुंझुनू के भोड़की रोड पर एक प्लॉट को लेकर दो पक्षों में व‍िवाद चल रहा था. रव‍िवार (9 मार्च) देर रात दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले. 

Rajasthan: प्‍लॉट के व‍िवाद में मारपीट और तोड़फोड़, गाड़ी में मारी टक्‍कर तो जेसीबी लेकर पहुंचे हमलावर

Rajasthan: झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के टोडी गांव की भोड़की रोड पर रव‍िवार (9 मार्च) देर रात दो पक्षों में एक प्लॉट को लेकर विवाद हो गया, जिसमें खूब लाठी-डंडे चले. कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तोड़फोड़ का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और हमला कर द‍िया. गैराज के बाहर रखी कुर्स‍ियों को तोड़ द‍िया. 

गैराज में की तोड़फोड़ 

टोडी गांव की भोड़की रोड पर रोशनलाल मेघवाल के कब्जे में एक प्लॉट है. यहां रोशनलाल का गाड़ियों का गैराज है और उनका पर‍िवार भी यहीं रहता है. रोशनलाल का आरोप है कि कैलाश डूडी और विनोद चौधरी आदि इस प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं. विनोद चौधरी गैराज के सामने से निकल रहा था तो उसकी गाड़ी पर टक्कर लग गई.  इसके बाद विनोद चौधरी जेसीबी और कैंपर लेकर आया और जमकर तोड़फोड़ की. उसने गैराज के बाहर रखी कुर्सियां और गैराज में खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़-फोड़ की. 

हमलावर जान से मारने की धमकी दी 

रोशनलाल ने पुल‍िस को तहरीर देकर बताया क‍ि विनोद चौधरी, कैलाश डूडी, जयकरण डूडी और विकास फौजी आदि अपने साथियों के साथ आए. वह उस समय बाहर गया हुआ था. घर पर उसकी एक बेटी, दो बेटे और बहन थी. उन लोगों ने तोड़फोड़ की. उसकी बहन बाहर आई तो उस पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. वह भागकर अपनी जान बचाई. हमलावर जाते वक्त जान से मारने की धमकी देकर गए. गुढ़ागौड़जी थाने में दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: "गलत तरीके से पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िधि लेने वालों से होगी वसूली", सदन में मंत्री का ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close