
Waqf Act 2025: हाल ही में पारित वक्फ विधेयक 2025 के खिलाफ वीडियो जारी कर हिंसा के लिए उकसाने वाले कर्नाटक के कांग्रेस नेता कबीर खान को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसे आदर्श नगर इलाके से पकड़ा, जहां वह कथित तौर पर फरारी के दौरान छिपा हुआ था. कबीर खान, जो कि कर्नाटक के दावणगेरे नगर निगम के पूर्व पार्षद रह चुके हैं, ने अपने वायरल वीडियो में न केवल सरकार के खिलाफ ज़हर उगला बल्कि युवाओं से "कानून तोड़ने" और "जान की कुर्बानी देने" जैसे कट्टर और हिंसात्मक कृत्यों के लिए उकसाया था.
वीडियो जारी कर उकसाने का आरोप
वीडियो में खान को कहते हुए सुना गया "बसों और ट्रेनों में आग लगा दो... कुछ लोगों को अपनी जान कुर्बान करने दो... हर शहर में आठ-दस मौतें होनी चाहिए." इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि याचिकाएं और पोस्टर बेकार हैं, अब केवल तबाही ही असर करेगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैला और देशभर में हड़कंप मच गया.
सूचना तंत्र की सक्रियता से गिरफ्तारी
अजमेर की एसपी वंदिता राणा के अनुसार, कर्नाटक पुलिस को इनपुट मिला था कि आरोपी अजमेर में छिपा है. इस पर स्थानीय पुलिस की सहायता से ऑपरेशन चलाया गया और कबीर खान को पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे तुरंत कर्नाटक पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, जहां अब उससे विस्तृत पूछताछ होगी.
राजनीति में गर्मी, कांग्रेस पर दबाव
इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भूचाल सा आ गया है. विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर तीखे सवाल दागे हैं और कबीर खान की पार्टी से निष्कासन की मांग की है. कांग्रेस ने अपनी ओर से बयान जारी कर कहा है कि पार्टी हिंसा और कट्टरता का समर्थन नहीं करती और कानून अपना काम करेगा.
यह भी पढ़ें - दलित समाज को लंदन यात्रा कराएगी राजस्थान सरकार, अंबेडकर के पंचतीर्थों में शामिल शिक्षा स्थली की होगी सैर