विज्ञापन

Rajasthan: ब्यावर में बड़ा हादसा, केमिकल से भरा टैंकर पलटा, SI समेत दो झुलसे; चालक की मौत 

हादसे के बाद दमकल ने पहले पानी से केमिकल पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब असर नहीं हुआ तो नगर परिषद से फोम वाली दमकल बुलाई गई, जिसने फोम छिड़ककर स्थिति नियंत्रित की.

Rajasthan: ब्यावर में बड़ा हादसा, केमिकल से भरा टैंकर पलटा, SI समेत दो झुलसे; चालक की मौत 
हादसे के बाद के हालात

Beawar Tanker Accident: ब्यावर शहर की जालिया जीरो पुलिया के पास सोमवार दोपहर एक केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक जिग्नेश निवासी करोली डूंगरपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी राजेन्द्र कुमार निवासी मेहसाना गुजरात मामूली रूप से झुलस गया. हादसे के दौरान पीछे से कार में जयपुर जा रहे राजस्थान पुलिस के एसआई हेमन्त पालावत ने फंसे चालक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी केमिकल की चपेट में आकर घायल हो गए.

फोम वाली दमकल ने बुझाई आग 

घटना की सूचना पर सांकेत नगर थाना पुलिस, अग्निशमन दल, डिप्टी राजेश कसाना, थानाधिकारी जितेन्द्र फौजदार व तहसीलदार हनुत सिंह मौके पर पहुंचे. दमकल ने पहले पानी से केमिकल पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब असर नहीं हुआ तो नगर परिषद से फोम वाली दमकल बुलाई गई, जिसने फोम छिड़ककर स्थिति नियंत्रित की.

घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती 

केमिकल की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़े लोगों की आंखों में जलन शुरू हो गई थी. घायलों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. टैंकर को हटाकर आवागमन पुनः शुरू करवाया गया.

यह भी पढ़ें-

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close