
Rajasthan: डीडवाना जिले के नावां क्षेत्र के निकट चौसला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी पति को पत्नी के अवैध संबंधों पर शक था. इसी कारण उसने देर रात कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि नावां थाने के चौसला गांव निवासी भागचंद और उसकी पत्नी अर्चना के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े के दौरान गुस्से में आकर भागचंद ने कुल्हाड़ी से अर्चना की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, सीओ अरविंद विश्नोई और थानाधिकारी नंदलाल चौधरी मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है.
2020 में प्रेम विवाह किया था
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक आरोपी भाग चुका था, लेकिन पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, मृतका अर्चना माली ने वर्ष 2020 में भागचंद से प्रेम विवाह किया था. दोनों की कोई संतान नहीं थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही भागचंद को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने लगा था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी का उसके भाई से संबंध है. इसी शक को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था और बात इतनी बढ़ गई कि बीती रात भागचंद ने अर्चना की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: दलालों ने रात में बॉर्डर पार कराया, ईंट-भट्ठों पर काम दिलाया; पढ़ें बांग्लादेशियों की भारत में एंट्री की कहानी