विज्ञापन

Rajasthan: कोटा के थर्मल पावर प्लांट परिसर में लगी भीषण आग, बुझाने की कोशिशें जारी; पास के जंगल तक फैली 

कोटा थर्मल पावर प्लांट राजस्थान में बिजली उत्पादन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. परिसर में लगी आग आसपास के जंगल तक फैल गई है. इसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Rajasthan: कोटा के थर्मल पावर प्लांट परिसर में लगी भीषण आग, बुझाने की कोशिशें जारी; पास के जंगल तक फैली 
कोटा थर्मल पावर प्लांट के परिसर में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं.

Fire in Kota: कोटा शहर में स्थित थर्मल पावर प्लांट परिसर के अंदर दोपहर के समय भीषण आग लग गई, जो देखते ही देखते एक बड़े क्षेत्रफल में फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. कोटा थर्मल प्रशासन के आलावा एसडीआरएफ, नगर निगम के अग्निशमन की टीमें और जिला पुलिस प्रशासन आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं. प्राइवेट पानी के टैंकर भी आग पर काबू पाने के लिए लगाए गए हैं.

प्लांट परिसर में फैले हुए सूखे जंगल और झाड़ियों की वजह से आग तेजी से फैल रही है और अब तक उसे पूरी तरह काबू में नहीं लाया जा सका है.

220 जीएसएस तक पहुंची आग 

थर्मल प्लांट के पास ही 220 जीएसएस विद्युत प्रसारण निगम का क्षेत्र है, जहां थर्मल प्लांट से फीडर के ज़रिए बिजली पहुंचती है.खबर के मुताबिक़ यह इलाका भी आग की चपेट में आया है.

आग को बुझाने का प्रयास जारी

आग को बुझाने का प्रयास जारी

नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि कुछ हद तक आग बुझाने में सफलता मिली है लेकिन आग अब भी फैल रही है. उन्होंने अनुमान जताया कि तीन से चार घंटे के भीतर पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया जाएगा.

(खबर अपडेट की जा रही है) 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में गर्मी का क़हर, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में जारी किया हीटवेव का रेड अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close