विज्ञापन

Rajasthan: वन विभाग की टीम पर हमला, सैंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए खनन माफिया

Rajasthan: जप्त अवैध सेंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सरकारी दस्तावेजों को जबरन छुड़ाकर भाग गए. पुल‍िस आरोप‍ियों की तलाश में जुटी है. 

Rajasthan: वन विभाग की टीम पर हमला, सैंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए खनन माफिया
हमले की सूचना पर पहुंची पुल‍िस की टीम.

Rajasthan: भरतपुर में खनन माफिया बेखौफ नजर आ रहे हैं. रव‍िवार (9 मार्च) देर रात वन विभाग की टीम पर हमला कर अवैध सेंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सरकारी कागजातों को छुड़ाकर फरार हो गए. वन विभाग की टीम ने रुदावल पुलिस थाने में 25 लोगों के खिलाफ राज कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करा दिया है. मामला दर्ज होने के बाद रुदावल थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर भाग न‍िकला ड्राइवर  

बंसी पहाड़पुर के सहायक नाका प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि रव‍िवार देर रात वन खंड प्रभारी गौरव बंसल के साथ गश्त कर रहे थे. सिद्ध बाबा मंदिर के पास गांव महलपुर चुरा की ओर से सेंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आती नजर आई. टीम को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर ड्राइवर भाग निकला. वन विभाग की टीम ने अवैध सेंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर ल‍िया.  

20-25 लोगों ने वन व‍िभाग की टीम पर क‍िया हमला 

इसी दौरान 20 से 25 अज्ञात लोग वहां पहुंचे, और उन्होंने वन विभाग टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया. जप्त अवैध सेंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सरकारी दस्तावेजों को जबरन छुड़ाकर भाग गए. रुदावल थाना पुलिस ने 20 से 25 लोगों के खिलाफ राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर ल‍िया है. 

हालांकि, बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरो पर है. वन विभाग की टीम  समय-समय पर कार्रवाई को अंजाम देती है, लेकिन अधिकांश मामलों में देखा जाता है कि अवैध खनन माफिया वन विभाग की टीम पर हमला कर जप्त किए गए सामान को छुड़ा ले जाते हैं.

यह भी पढ़ें: प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, याचिकाएं और अनुदान की मांगों पर होगी चर्चा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close