विज्ञापन

Rajasthan: बेटे को पड़े थे दो अटैक, फिर भी खुद 180 KM कार चलाकर पहुंचा जयपुर; अब विधायक पिता को आया अटैक

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम विधायक बहादुर सिंह कोली का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.

Rajasthan: बेटे को पड़े थे दो अटैक, फिर भी खुद 180 KM कार चलाकर पहुंचा जयपुर; अब विधायक पिता को आया अटैक
दो महीने पहले बेटे ने हार्ट अटैक के बाद खुद चलाई थी 180 KM कार, अब विधायक को पड़ा दिल का दौरा, खुद गृह राज्य मंत्री पहुंचे हाल जानने
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बहादुर सिंह कोली (Bahadur Singh Koli) को हार्ट अटैक आने के बाद इलाज के लिए जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि ठीक दो महीने पहले उनके बेटे विजेंद्र कोली (42) को भी दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए लगभग 180 KM का सफर खुद अपनी कार चलाकर जयपुर तक तय किया था, जबकि रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी. एक ही परिवार पर दो महीने के भीतर आया यह दोहरा स्वास्थ्य संकट हर किसी को चौंका रहा है.

हार्ट अटैक के बाद भी नहीं रुके थे विजेंद्र

विधायक बहादुर सिंह कोली ने खुद अपने बेटे विजेंद्र की चौंकाने वाली आपबीती बताई थी. विजेंद्र कोली को 14 अक्टूबर की देर रात दिल का दौरा पड़ा था. विजेंद्र को पहले सीने और सिर में तेज दर्द हुआ. भरतपुर के एक निजी डॉक्टर ने ECG में हल्की दिक्कत बताकर दवाएं दीं, लेकिन रात में अचानक उन्हें उल्टियां होने लगीं. रात 1.30 बजे से 2 बजे के बीच उन्हें दूसरा हार्ट अटैक आया. रात भर नींद नहीं आने के बाद सुबह उन्होंने अपनी मां से बात की. मां ने तुरंत जयपुर आकर डॉक्टर को दिखाने को कहा. हैरत की बात यह है कि विजेंद्र ने गनमैन के साथ होते हुए भी, और गनमैन को ड्राइविंग आती होने के बावजूद, खुद ही कार चलाकर जयपुर के लिए निकल गए.

'जयपुर पहुंचने तक दो अटैक आ चुके थे'

विधायक ने बताया कि दौसा पार करते ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, लेकिन विजेंद्र हिम्मत नहीं हारे और धीरे-धीरे गाड़ी ड्राइव करके जयपुर पहुंचे. जयपुर पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच की और बताया कि विजेंद्र को दो हार्ट अटैक आ चुके थे और उनके हार्ट में गंभीर ब्लॉकेज था. डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कर उनकी जान बचाई. 

MLA बहादुर सिंह कोली का हाल इलाज जारी

अब खुद वैर विधायक बहादुर सिंह कोली को भी हार्ट अटैक आया है और उनका इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम विधायक बहादुर सिंह कोली का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. एक ही परिवार के दो प्रमुख सदस्यों को इतने कम समय में हार्ट अटैक आना, उनके समर्थकों और क्षेत्र के लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. डॉक्टर्स की टीम लगातार विधायक कोली की निगरानी कर रही है.

ये भी पढ़ें:- पैनिक अटैक या 'साइलेंट किलर'? धड़कन का बढ़ना है संकेत, समय रहते न संभले तो छूट सकता है अपनों का साथ

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close