
Rajasthan News: राजस्थान में मानसूनी बारिश का जमकर देखने को मिली है. कहीं बारिश राहत तो कहीं पर आफत बनकर टूट रही है. ऐसे ही जोधपुर में मानसून के कारण हुई तेज बारिश से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जोधपुर शहर के शांतिनाथ नगर में रहने वाले एक कारोबारी का परिवार सुबह माणकलाव- दइजर रोड पर एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था. इसी दौरान बारिश के पानी की रपट में उनकी कार बह गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
एक महिला को पानी निकाला
जानकारी के अनुसार, शहर के शांतिनाथ नगर पाल रोड पर रहने वाले हरिशंकर भंडारी जोकि प्लाईवुड के कारोबारी हैं. आज सुबह वे अपने परिवार के लोगों के साथ कार में माणकलाव-दइजर स्थित राधा रानी मंदिर दर्शन को जा रहे थे. कार में चार लोग सवार थे.

इस दौरान शहर में मूसलाधार बारिश भी हो रही थी. यह लोग जब कार लेकर आटिया नाला के पास से निकल रहे थे. वहां पानी का ओवरफ्लो के चलते रपट बनी हुई थी. पानी के तेज बहाव के कारण तब रपट से कार निकालने की कोशिश में कार बीच पानी में जाकर पलटने के साथ बह गई.
कार में सवार थे कुल चार लोग
इस हादसे में खुद हरिशंकर भंडारी की जान चली गई. इसके अलावा हरिशंकर के समधी संपत लाहोटी और उर्मिल संपत की मौत हो गई. कार में सवार लोगों में से एक रिश्तेदार महिला की जान बच गई, जिन्हें निकाल लिया गया. पानी में बहे कुल तीन लोगों के डेड बॉडी को बरामद किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, बूंदी में 2 की मौत
Rajasthan Weather: मानसून की बारिश में बहीं करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़कें, चोटिल हो रहे राहगिर
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.