विज्ञापन

Rajasthan: जैसलमेर-बाड़मेर के रेगिस्तान के लिए बड़ी सौगात, 1237 करोड़ की लागत वाली NH को मिली स्वीकृति

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए 1237.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई, जिससे क्षेत्रीय संपर्क और विकास को नई दिशा मिलेगी.

Rajasthan: जैसलमेर-बाड़मेर के रेगिस्तान के लिए बड़ी सौगात, 1237 करोड़ की लागत वाली NH को मिली स्वीकृति
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश की विभिन्न सड़क परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में सकारात्मक चर्चा हुई. इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत और चौड़ा करेंगे.

साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा-म्याजलर-अंबासिंह की ढाणी रोड भाग से पक्की सड़क के साथ 2-लेन का मजबूत और चौड़ीकरण करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.  

पांच हजार करोड़ की वार्षिक योजना

उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि अगले वर्ष राजस्थान के लिए 5,000 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाएं वार्षिक योजना में शामिल की जाएंगी. इनमें जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड जैसी प्रमुख परियोजनाओं की डीपीआर अगले महीने तैयार हो जाएगी. इसके साथ ही, राजस्थान को सीआरआईएफ योजना के तहत 1,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी मिलेगी.

महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर तेजी से कार्य

भरतपुर रिंग रोड, एलिवेटेड रोड और ब्रज चौरासी परिक्रमा के लिए डीपीआर अगले महीने शुरू की जाएगी. जयपुर जोधपुर पचपदरा रोड की योजना भी तेजी से तैयार होगी. जयपुर सीकर रोड का कार्य प्रगति पर है, और खाटू श्यामजी रिंग रोड के लिए डीपीआर के आदेश जल्द दिए जाएंगे.

राष्ट्रीय राजमार्गों का सुदृढ़ीकरण

जयपुर किशनगढ़ हाईवे के सुदृढ़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी. एनएचएआई द्वारा जयपुर-दिल्ली पुराने हाईवे का कार्य जुलाई तक पूरा हो जाएगा. शाहपुरा बाईपास और देसूरी की नाल पर भी डीपीआर का कार्य जल्द पूरा होगा और उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.

राज्य के विकास की ओर कदम

इन परियोजनाओं से न केवल क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में विकास को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय पर्यटन और व्यापार के लिए ये कदम अहम साबित होंगे. राजस्थान सरकार की ये योजनाएं राज्य के बुनियादी ढांचे और समग्र विकास की दिशा में बड़ा योगदान देंगी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: नगर परिषद और बिजली विभाग के बीच रार से आम जनता परेशान, 31 मार्च के बाद शहर में होगा अंधेरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close