Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं इलाके में रेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. यहां के सांसद बृजेंद्र ओला ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष बैठक की. इस मुलाकात में सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए छह अहम मांगें रखीं.
हर मांग पर अलग-अलग पत्र सौंपकर उन्होंने इलाके के लोगों की जरूरतों को सामने रखा. रेल मंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द विचार करने का वादा किया है. इससे स्थानीय लोगों में नई उम्मीद जगी है कि अब रेल नेटवर्क का विस्तार तेजी से होगा.
नई रेल लाइनों से जुड़ेगी दूरदराज की जगहें
सांसद ओला ने सबसे पहले झुंझुनूं से मंडावा और फतेहपुर होते हुए रतनगढ़ तक नई रेल लाइन बिछाने की बात की. इससे इलाके के ग्रामीण हिस्सों में आवागमन आसान हो जाएगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. दूसरी बड़ी मांग सीकर जिले के डाबला से सिंघाना खेतड़ी और चिड़ावा तक नई रेल लाइन की है.
यह लाइन दूर-दराज के कस्बों को मुख्य शहरों से जोड़ेगी जिससे लोगों की रोजमर्रा की यात्रा सुगम बनेगी. इसके अलावा लोहारू से पिलानी तक की पहले से घोषित रेल लाइन पर काम जल्द शुरू करने की अपील की गई. सांसद ने कहा कि इस लाइन से शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
स्टेशन सुधार और ट्रेनों में बदलाव की अपील
मुलाकात में नवलगढ़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने पर जोर दिया गया. इससे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा. सांसद ने श्रीगंगानगर से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल तक चलने वाली अरावली एक्सप्रेस को रामगढ़ शेखावाटी स्टेशन पर रोकने की मांग की.
इससे स्थानीय यात्री आसानी से लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे. आखिरी मांग दिल्ली से सराय रोहिल्ला जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन की बजाय रोजाना या कम से कम रविवार को भी चलाने की है. इससे व्यस्त दिनों में लोगों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे.
रेल मंत्री ने दिया आश्वासन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद ओला की सभी मांगों को ध्यान से सुना और सहानुभूति के साथ सकारात्मक फैसला लेने का भरोसा दिलाया. सांसद ओला ने बताया कि यह मुलाकात झुंझुनूं के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी.