Rajasthan Breaking News Live Updates: राजस्थान में आज सियासी सरगर्मियां बढ़ने वाली हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुष्कर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों को साधने वाले हैं. जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी की जयपुर में विशाल जनसभा होने वाली है. आज बीजेपी का स्थापना दिवस भी है. ऐसे में सियासी बयानबाजी से होने से इनकार नहीं किया जा सकता. एक तरफ बीजेपी पीएम मोदी की रैली में करीब 1 लाख लोगों के आने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी भी बड़े जनसमर्थन की उम्मीद कर रही है. कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को आज जयपुर आने का आवाहन किया है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता इस वक्त हाईकमान के राजस्थान दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी की रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के आने की भी उम्मीद है. हालांकि कल 'जाट लैंड' चूरू में पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान हाथ जोड़कर नेताओं से कहा था कि समय कम है. सभी दिग्गज नेता उनकी रैली में शामिल होने के बजाय अलग-अलग जगह पर जनता के बीच जाएं.
यहां देखें लाइव अपडेट्स...
'हमारी बिछाई रेल लाइन पर मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे हैं'
'हमारी बिछाई रेल लाइन पर मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे हैं'
Mallikarjun Kharj Live Updates in Jaipur: 'आजकल पीएम मोदी सबसे ज्यादा रेलवे लाइन को हरी झंडी दिखाने को लेकर चर्चाओं में हैं. रेलवे की लाइन तो हमारी पार्टी ने बिछवा दी थी. अब मोदी उस पर एक एक ट्रेन छोड़कर हरी झंडी दिखा रहे हैं. रेलवे का इन्फ्रास्ट्रक्चर हमने किया, लेकिन उसका क्रेडिट भी आप लेते हो. वे बिना काम किए क्रेडिट लेते हैं. एम्स जोधपुर, आईआईटी जोधपुर, तमाम चीजें कांग्रेस के जमाने में आए हैं और मोदी जी कहते हैं मैं विकास कर रहा हूं.'
राजस्थान के लिए काग्रेस ने क्या किया?
राजस्थान के लिए काग्रेस ने क्या किया?
Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: राजस्थान को कांग्रेस ने क्या दिया? इस सवाल का जवाब देते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया, 'इंदिरा गांधी नहर योजना से पूरे राजस्थान का पिक्चर बदल गया. ग्रीन रेवेल्यूशन हुआ. जो लोग बाहर जाते थे, आज इंदिरा गांधी नहर से लोग किया खुश हैं. क्या ये मोदी ने किया? चंबल घाटी परियोजना कांग्रेस ने किया, क्या मोदी ने किया? मेवाड़ यूनिवर्सिटी किसने बनाई? कांग्रेस ने बनाई. भीलवाड़ा में मेजा बांध भी हमने बनवाया. मोदी का एक जगह तो कोई बांध, या कोई डेवलेपमेंट मार्ग, या कोई ऐसा प्लान जनता के फायदे के लिए किया है?
'चूरू में 370 नहीं किसानों की बात करनी चाहिए थी'
'चूरू में 370 नहीं किसानों की बात करनी चाहिए थी'
Rajasthan News Live updates: मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 'मोदी ने कहा था कि विदेशों में काला धन रखा है, मैं वो काला धन लाकर मैं हर एक कोई 15-15 लाख दूंगा. क्यों दिया 15 लाख. वो हमेशा यही कहते हैं, हरीशचंद्र के बाद मैं ही पैदा हुआ हूं. क्या ये 15 लाख भी आपको नहीं मिले? खैर छोड़िए, उन्होंने किसानों की आमदनी दौगुनी करने का वादा किया था, क्या वो पूरा हुआ? क्या MSP बढ़कर मिला? आप सब ना-ना बोल रहे हो, इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं कि मोदी जी झूठों के सरदार हैं. वो झूठ बोलते हैं. कल भी मैंने सुना कि चूरू में उन्होंने एक भाषण दिया. यहां किसान परेशान हैं, लेकिन उनकी बात छोड़कर, यहां आकर वो कह रहे हैं, मैंने 370 हटा दिया. ये बात उनको कश्मीर में जाकर बोलनी चाहिए. यहां किसान के लिए उन्होंने क्या किया है वो उन्हें बताना चाहिए.'
'हम कभी झूठ बोलने वालों में नहीं हैं'
'हम कभी झूठ बोलने वालों में नहीं हैं'
Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे ने जयपुर में मंच से कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर हमारी सरकार आई तो निश्चित रूप से कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल 5 न्याय और 25 गारंटियों को पूरा किया जाएगा. हम झूठ बोलने वालों में से नहीं हैं. हम बीजेपी की तरह नहीं हैं, जो हर जाकर अलग झूठ बोलते हैं. पीएम मोदी ने हमसे पहले कई गारंटियां दी हैं. मैं आप सब से पूछना चाहता हूं. उन्होंने युवाओं को हर साल 2-2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. यानी 5 साल में 20 करोड़ नौकरी देनी थी. मैं पूछता हूं क्या नौकरी मिला है? मोदी प्रधानमंत्री हैं, वो कैसे झूठ बोल सकते हैं.'
कांग्रेस ने घोषणापत्र को 5 हिस्सों में बांटा
कांग्रेस ने घोषणापत्र को 5 हिस्सों में बांटा
Rajasthan News Live Updates: जयपुर में सोनिया गांधी ने कहा, 'कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को 5 हिस्सों में बांटा है. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस के बहादूर और मेहनती साथी अपने फर्ज निभाते हुए इसके एक एक संकल्प को, एक एक गारंटी को देश के कोने कोने में पहुंचाने के लिए कोई कसर ही छोड़ेंगे.'
'गरीबों तक नहीं पहुंच रही शक्ति-सफलता-रोशनी'
'गरीबों तक नहीं पहुंच रही शक्ति-सफलता-रोशनी'
सोनिया गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए जनता से पूछा, 'देश के ऊपर हो जाने की बात सपने में भी नहीं सोची जा सकती है. क्या कोई इस देश से बड़ा हो सकता है? जो ऐसा सोचता है, देश की जनता उसे सबक सीखा देते हैं. दुर्भाय से हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं. मोदी जी खुद को महान मानते हैं. आज विपक्षी नेताओं को भाजपा में शामिल कराने के लिए तरह तरह के हतकंड़े अपनाए जा रहे हैं. आज हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है. मेहनत से खड़ी की गई लोकतांत्रिक संस्थाओं को राजनैतिक हथियार से बर्बाद किया जा रहा है. यही नहीं, हमारे संविधान को बदलने का षडयंत्र रचा जा रहा है. यह सब क्या है. ये तो तानाशाही है. हम सब इसका जवाब देंगे. आज रोज की कमाई से घर चला पाना मुश्किल है. रसोई की महंगाई मेरी बहनों की अग्निपरीक्षा ले रही है. किसानों के बच्चे बेरोजगार हैं. गरीब जीतना भी जोर लगा लें, उनके पास शक्ति, सफलता और रोशनी पहुंच नहीं पा रही है.'
सोनिया गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
सोनिया गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
Sonia Gandhi in Jaipur LIVE: जयपुर में कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हमारा देश पिछले 10 सालों से एक सरकार के हवाले है जिसने बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक संकट, असमानता और अत्याचार को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस मोदी सकरार ने जो जो किया है, वो हमारे सामने है. इसीलिए यह समय हताशा से भरा हुआ है. लेकिन ये जान लीजिए हताशा के साथ ही उम्मीद का भी जन्म होता है. मुझे उम्मीद है, कांग्रेस के हमारे साथी, न्याय के इस दीपक को, अपने सीने की आग से जलाएंगे और हजार आंधियों में उसे संभालकर आगे बढ़ेंगे. क्योंकि ये देश केवल चंद लोगों की जागिर नहीं है. ये देश हम सबका है. इस देश के बच्चों से उसके हिस्से का न्याय छीना नहीं जा सकता.'
'ये चुनाव अपने मुद्दों पर लड़वाइए'
'ये चुनाव अपने मुद्दों पर लड़वाइए'
Congress Rally in Jaipur LIVE: प्रियंका गांधी ने रैली के दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए एक आग्रह किया. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ता और देश के एक-एक नागरिक से कहा, 'इस चुनाव को आप अपने मुद्दों पर लड़वाइए. जो आपको जीवन का अनुभव है, वही सत्य है, वही सच्चाई है. जो आपको दिखाई दे रहा है टीवी पर, होडिंग्स पर, ये सच्चाई नहीं है. जो लोग सोचते हैं कि धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर आपको ध्यान आकर्षित करके गद्दी पर सुरक्षित रहेंगे, उनको सच्चाई दिखाइए. क्योंकि जब तक आप अपने अनुभव पर उतरकर अपना वोट नहीं देंगे, तब तक आप अपने आधार पर इस देश के निर्माण को नहीं करवाएंगे, तब तक ये हालात बदलेंगे नहीं.'
'कांग्रेस के घोषणापत्र में जनता की आवाज है'
'कांग्रेस के घोषणापत्र में जनता की आवाज है'
Priyanka Gandhi Live: प्रियंका गांधी वाड्रा ने जयपुर में कहा, 'कांग्रेस के घोषणा पत्र में जनता की आवाज है. बीजेपी वाले कहते हैं कि दूसरी पार्टी में सब भ्रष्टाचारी हैं. लेकिन आज उन्हीं के लिए बीजेपी में स्वागत किया जा रहा है. उनके भाजपा में शामिल होने के बाद सारे मेल धूल जाते हैं. कोई उनसे सवाल नहीं करता है. आज जो आप वो डालने जा रहे हैं वो वोट इस देश को बचाने जा रहा है. लोग पूछते हैं कि हमारा लोकतंत्र खतरे में कैसे है? मैं आपको बताती हूं. आज संवैधानिक एजेंसियों को गलत इस्तेमाल हो रहा है. जनता इस सब में पीस रही है.'
'10 सालों में आपकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया'
'10 सालों में आपकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया'
प्रियंका गांधी वाड्रा ने जयपुर में कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब के लिए कोई सुनवाई नहीं है. हम राजस्थान में गरीबों को 25 लाख का फ्री हेल्थ बीमा दे रहे थे, लेकिन उसे बंद कर दिया गया. सबसे भीषण प्रहार आज जनता की जागरूकता पर हो रहा है. आप तक सही जानकारी नहीं मिल रही है. असलीयत क्या है ये समझने का समय आ गया है. आप अभी सिर्फ यही सुन रहे हैं कि 400 बार, मोदी हवाई जहाज से जा रहे हैं. लेकिन आप देश के हालात नहीं समझ पा रहे हैं. आप जानते हैं कि 10 साल में जब जब आपको तकलीफ हुई कोई आपकी मदद के लिए आगे नहीं आया.
जयपुर में कांग्रेस की रैली का लाइव प्रसारण
जयपुर में कांग्रेस की रैली का लाइव प्रसारण
जयपुर के विद्याधर नगर मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली का आप यहां लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
जयपुर पहुंचीं सोनिया गांधी
जयपुर पहुंचीं सोनिया गांधी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जयपुर पहुंच गई है. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य प्रदेश कांग्रेस नेता उपस्थित रहे.
राहुल गांधी का जयपुर दौरा कैंसिल
राहुल गांधी का जयपुर दौरा कैंसिल
Rahul Gandhi Jaipur Visit: कांग्रेस के जन घोषणा पत्र को लॉन्च करने के लिए राहुल गांधी भी जयपुर आने वाले थे, लेकिन आखिरी समय पर उनका दौरा कैंसिल हो गया है. अब सिर्फ मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ केसी वेणुगोपाल की राजस्थान आएंगे.
'भारत नई लोकसभा चुनने के लिए पूरी तरह तैयार'
'भारत नई लोकसभा चुनने के लिए पूरी तरह तैयार'
पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत नई लोकसभा चुनने के लिए पूरी तरह तैयार है. मुझे विश्वास है कि लोग हमें एक और कार्यकाल के लिए आशीर्वाद देंगे, ताकि हम पिछले दशक में हासिल की गई जमीन पर आगे बढ़ सकें. मैं अपने सभी भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि वे लोगों के बीच काम कर रहे हैं और हमारे एजेंडे को विस्तार से बता रहे हैं.'
'हमें NDA का अभिन्न अंग होने पर गर्व'
'हमें NDA का अभिन्न अंग होने पर गर्व'
PM Modi Message on BJP Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, 'हमें एनडीए का अभिन्न अंग होने पर भी गर्व है, जो राष्ट्रीय प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के बीच पूर्ण सामंजस्य प्रदर्शित करता है. एनडीए एक जीवंत गठबंधन है, जो भारत की विविधता को समाहित करता है. हम इस साझेदारी को संजोते हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी.'
India is all set to elect a new Lok Sabha. I am confident that the people are going to bless us with another term so that we can build on the ground covered in the last decade. I also convey my best wishes to all our BJP and NDA Karyakartas as they are working among people and…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2024
'भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन पर जोर'
'भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन पर जोर'
PM Modi News: पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी पार्टी ने भारत को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति की संस्कृति से भी मुक्त किया है, जो देश पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वालों की पहचान थी. आज के भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन पर जोर दिया जा रहा है, जो यह सुनिश्चित करता है कि विकास का लाभ गरीबों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचे.'
'BJP ने सुशासन को नई परिभाषा दी'
'BJP ने सुशासन को नई परिभाषा दी'
BJP Foundation Day: पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'चाहे केंद्र हो या राज्य, हमारी पार्टी ने सुशासन को नई परिभाषा दी है. हमारी योजनाओं और नीतियों ने गरीबों और वंचितों को ताकत दी है. जो लोग दशकों तक हाशिये पर थे, उन्हें हमारी पार्टी में एक आवाज और आशा मिली. हमने सर्वांगीण विकास प्रदान करने की दिशा में काम किया है, जिससे प्रत्येक भारतीय के लिए 'जीवनयापन में आसानी' को बढ़ावा मिला है.
Our Party has also freed India from the culture of corruption, cronyism, casteism, communalism and vote bank politics, which was the hallmark of those who ruled the nation for the longest time. In today’s India, emphasis is on clean and transparent governance which ensures the…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2024
'140 करोड़ भारतीयों के सपनों का प्रतीक है भाजपा'
'140 करोड़ भारतीयों के सपनों का प्रतीक है भाजपा'
BJP Foundation Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, 'यह बहुत खुशी की बात है कि बीजेपी ने अपने विकासोन्मुखी दृष्टिकोण, सुशासन और राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए अपनी पहचान बनाई है. हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित, हमारी पार्टी 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतीक है. भारत के युवा हमारी पार्टी को एक ऐसी पार्टी के रूप में देखते हैं जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है और 21वीं सदी में भारत को नेतृत्व प्रदान कर सकती है.
बीजेपी के स्थापना दिवस पर PM Modi का संदेश
बीजेपी के स्थापना दिवस पर PM Modi का संदेश
PM Modi Message on BJP Foundation Day: पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं भारत भर के सभी साथी पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मैं उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी बड़ी श्रद्धा के साथ याद करता हूं, जिन्होंने वर्षों तक हमारी पार्टी का निर्माण किया. मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम भारत की पसंदीदा पार्टी हैं, जिसने हमेशा 'राष्ट्र प्रथम' के आदर्श वाक्य के साथ काम किया है.'
It is a matter of great joy that @BJP4India has made a mark for its development oriented outlook, good governance and commitment to nationalistic values. Powered by our Karyakartas, our Party embodies the aspirations and dreams of 140 crore Indians. The youth of India see our…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2024
इस साल में आज छठी बार राजस्थान आ रहे हैं PM Modi
इस साल में आज छठी बार राजस्थान आ रहे हैं PM Modi
PM Modi Rajasthan Visit: पुष्कर में मेला मैदान पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, 'पीएम मोदी दोपहर 2 बजे किशनगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे. वहां से रवाना होकर वे करीब ढाई बजे तक पुष्कर में अजमेर-नागौर के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. वर्ष 2024 में आज ये छठी बार है जब पीएम मोदी राजस्थान आयेंगे. इस बार भारत में 400 पार और राजस्थान में 25 की 25 सीट जीतकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे और साथ में भारत विकसित भारत का निर्माण होगा. किसी ने सोचा भी नहीं था कि पिछले 10 सालों में भारत में इतने विकास कार्य होंगे.'
केसी वेणुगोपाल भी आएंगे जयपुर
केसी वेणुगोपाल भी आएंगे जयपुर
Congress Rally in Jaipur: जयपुर के विद्यानगर मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की रैली में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है.
ब्रह्म मंदिर दर्शन करने नहीं जाएंगे पीएम मोदी
ब्रह्म मंदिर दर्शन करने नहीं जाएंगे पीएम मोदी
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार पुष्कर के प्रसिद्ध ब्रह्म मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए नहीं जाएंगे. इसका कारण लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू हुई आचार संहिता है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के कारण पीएम मोदी सरोवर में भी पूजा नहीं करेंगे.
जयपुर में कांग्रेस की रैली का समय
जयपुर में कांग्रेस की रैली का समय
Congress Manifesto 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के 'न्याय पत्र' की घोषणा करने के लिए आज जयपुर आने वाले हैं. शनिवार दोपहर करीब 1 बजे वे जयपुर के विद्यानगर इलाके में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद की जा रही है.
पीएम मोदी की पुष्कर रैली का समय
पीएम मोदी की पुष्कर रैली का समय
PM Modi Visit Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विशेष विमान से शनिवार दोपहर 2:30 अजमेर पहुंचेंगे और फिर वहां से पुष्कर के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को करीब 5:15 बजे पीएम मोदी का उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक रोड शो प्रस्तावित है.