विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2025

Rajasthan News: जोधपुर में बड़ा हादसा, वेस्ट डीजल खाली करते समय लगी आग, तीन लोग झुलसे

Fire Incident In Rajasthan: जोधपुर के माता का थाना इलाके में वेस्ट डीज़ल को खाली करते हुए यह हादसा हुआ है, एक ऑटो में कई वेरस्ट डीज़ल से भरे कई ड्रम रखे थे, जिसमें अचानक से आग लग गई.

Rajasthan News: जोधपुर में बड़ा हादसा, वेस्ट डीजल खाली करते समय लगी आग, तीन लोग झुलसे
जोधपुरत में वेस्ट डीज़ल में लगी आग पर काबू पा लिया गया

Fire Broke out In Jodhpur: जोधपुर कमिश्नरेट के माता का थान थाना क्षेत्र में वेस्ट डीजल खाली करते समय अचानक आग लग गई. इस हादसे में तीन लोग झुलस गए, जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है. माता का थान थाना क्षेत्र के एएसआई राणाराम ने बताया कि कीर्ति नगर श्मशान के पास मैदान में एक ऑटो पहुंचा, जिसमें वेस्ट डीजल से भरे ड्रम रखे हुए थे. डीजल को मैदान में खाली करने के दौरान अचानक आग लग गई.

ड्रम में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया और आसपास खड़े तीन लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गए. हालांकि जैसे ही आग लगी स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास सफल नहीं हुआ, उसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक़ आग से झुलसे तीनों घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें - बाबा खाटू श्याम के दर्शन पर लगा 43 घंटे का ब्रेक, होली वाले दिन भक्त नहीं कर पाएंगे दर्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close