Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले में विदेशी नागरिकों के मिलने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. करणपुर क्षेत्र से पकड़े गए जर्मनी के दंपति से संयुक्त जांच एजेंसियों (JIC) द्वारा पूछताछ पूरी कर ली गई है. पूछताछ के बाद दोनों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है और अब उन्हें जर्मनी डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जांच में यह भी सामने आया है कि विदेशी नागरिकों को अपने यहां शरण देने वाला राजेश कम्बोज पहले जर्मनी में रह चुका है, जिसको लेकर जांच एजेंसियां उसकी भूमिका को अलग-अलग एंगल से खंगाल रही हैं. वहीं इस पूरे प्रकरण से जुड़े श्रीकरणपुर थाने में चार अन्य लोगों से पूछताछ लगातार जारी है.
क्या था मामला ?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले करणपुर क्षेत्र में संदिग्ध धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था, जहां पुलिस ने किराए के मकान में कार्रवाई कर कुछ लोगों को डिटेन किया था. उस दौरान विदेशी नागरिकों की मौजूदगी और बिना अनुमति गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई थीं.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में लोगों ने हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाए कि इस जगह पर धर्म परिवर्तन कराने की गतिविधियां चल रही थीं. इसके अगले दिन लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
यह भी पढ़ें- सेना के हेलिकॉप्टर से जयपुर पहुंचेगी बाघिन, पहली बार MP से राजस्थान टाइगर की हो रही शिफ्टिंग