विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2023

शख्स ने पहले दौड़ाया जीप, फिर लोगों को कुचलने की कोशिश, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला

जीप चालक सचिन बैरवा कालाखों गांव के सरपंच का भतीजा है. जबकि पुलिस ने बताया है कि इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं की है.

शख्स ने पहले दौड़ाया जीप, फिर लोगों को कुचलने की कोशिश, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला
जीप से कुचलने का वीडियो वायरल

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक जीप लोगों को कुचलने का प्रयास कर रही है. जब वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासनिक महकमा भी हड़कत में आ गया. पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार कार्रवाई करते हुए जीप को कब्जे में लिया है. हालांकि, किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामला पापड़दा थाने के सराय गांव का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने जीप से उधम मचाया है वह सरपंच का भतीजा है. हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि इस घटना के बाद किसी ने पुलिस के पास शिकायत तक दर्ज नहीं कराई. जबकि जांच कर रही पुलिस का कहना है दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया है.

पापड़दा थाना अधिकारी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि यह वायरल वीडियो 23 दिसंबर की है. वायरल वीडियो हुआ तो ये थाना अधिकारी तक पहुंचा तो इस पर तुरंत संज्ञान लिया गया. जब जीप के बारे में पता किया गया तो पता चला की सराय गांव में दहशत फैलाने वाला जीप चालक सचिन नाम का व्यक्ति है.

मारपीट के बाद जीप को दौड़ाया गया

पुलिस ने बताया कि गांव में जीप से दहशत फैलाने वाले चालक का पूरा नाम सचिन बैरवा है. वह रोज गांव से रोज आता जाता था. लेकिन 23 दिसंबर को उसकी जीप किसी दूसरी गाड़ी से जा भिड़ी. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद ही सचिन बैरवा ने गांव में जीप को दौड़ाना शुरू कर दिया. इससे गांव में दहशत फैल गई और लोग इधर उधर भागने लगे. 

बताया जा रहा है सचिन बैरवा कालाखों गांव के सरपंच का भतीजा है. जबकि पुलिस ने बताया है कि इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं की है. जबकि जिन दो पक्षों के बीच लड़ाई हुई थी उन दोनों के बीच राजीनामा भी हो गया है.

हालांकि, सवाल ये उठता है कि आखिर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की. भले ही दोनों पक्षों के बीच झगड़े की सुलह हो गई हो. लेकिन जिस तरह से जीप को दौड़ाया जा रहा था इससे एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. जबकि गाड़ी को ट्रफिक नियमों के खिलाफ भी चलाई जा रही थी तो पुलिस ने चालक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया.

यह भी पढ़ेंः प्रशासन की अनदेखी के चलते आंसू बहा रहा टैंक, भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध में जीत कर लाया गया था अजमेर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close